शिवाय Kira के बारे में सोच रहा था तभी उसके कमरे का दरवाजा खुला और उसे दिखाई दिये उसके Dad. Mr कृष्णा ने अंदर आते ही शिवाय से पूछा " बेटा, तुम ठीक तो हो ना । तुम्हारी Mom ने मुझे अभी बताया कि तुम घर आ चुके हो ।"
" हां Dad, वो मुझे Russia जाने से पहले कुछ जानकारी इकट्ठा करनी थी इस लिए मैं सीधे घर आ गया । वैसे आप आज यहां, आपको कुछ कहना था क्या ?" SKS ने कहा
Mr कृष्णा SKS के पास आए और एक कुर्सी पर बैठते हुए उससे Serious हो कर कहने लगे " तुम जिस जगह जा रहे हो, वहां कानून से भी ज्यादा एक इंसान की चलती है।" तभी शिवाय उन्हें अपनी कंप्यूटर स्क्रीन को दिखाते हुए कहता हे " Kira... ."
वो जैसे ही उसके मुंह से Kira का नाम सुनते हैं वो हैरानी के साथ उसे देखने लगते है । वो अपनी कुर्सी से उठे और शिवाय से हैरानी के साथ पूछने लगे " तुम उसके बारे में क्यों पता कर रहे हो ? तुम्हारा इरादा क्या है ?"
वो अपने लड़के को अच्छे से जानते थे, शिवाय की बचपन से ही आदत थी, वो अपने दोस्तों और दुश्मनों के बारे में पहले हर एक जानकारी इकट्ठा करता था और फिर उन पर ऐसा हमला करता था की वो दुबारा अपने पैरो पर खड़ा न हो पाए । उसके मुंह से Kira का नाम सुन Mr कृष्णा परेशान होने लगे, शिवाय के लिए नहीं Kira के लिए ।
उन्हें पता था कि अगर एक बार शिवाय कुछ करने का ठान ले, तो फिर उसे रोकने की ताकत सिर्फ उसकी मां के पास है उनके अलावा और कोई नहीं जो उसे पीछे कर पाए ।
Mr कृष्णा को थोड़ा डर था तो वो सिर्फ इस चीज का की शिवाय जिससे लड़ाई मोल लेने वाला हे, वो Russia का एक जाना पहचाना नाम हे जिसका चेहरा भी आज तक किसी ने नहीं देखा ।
शिवाय अपने पिता को थोड़ा परेशान होते हुए देखता हे। वो अपने पास रखे एक Glass में उन्हें पानी देते हुए उनसे कहता है " Relax हो जाए Dad, Kira के साथ दुश्मनी लेने का मेरा कोई इरादा नहीं, वैसे भी मुझे अभी उसके नाम के अलावा और कुछ भी नहीं पता ।"
" मेरे Russia जाने के सिर्फ दो कारण है, पहला हमारी माइनिंग कम्पनी को प्रॉफिट में करना, और दूसरा राधिका को अपने और करीब लाना ।"
Mr कृष्णा जैसे ही उसका दूसरा कारण सुनते हे वो ठोड़ा Surprise होते हुए उससे पूछते हैं " राधिका को तुम्हारे करीब लाने से मतलब क्या था ? Yash ने तो मुझे कहा था, कि वो लड़की तुम्हारी नाक में दम कर के रखती हे और तुम हो कि ऐसी लड़की के साथ रहना चाहते हो ?
तुम्हारी तबियत तो ठीक है न बेटा ।" शिवाय के सिर पर हाथ रख उसका तापमान चेक करते हुए पूछा
" Ohh no.. , शायद मैं आपको बताना भूल गया । Yash ने आपसे झूठ कहा था ।" ये सुनते ही Mr कृष्णा उसे एक Shocking Reaction देते हैं ।
" उसने मुझे और राधिका को एक करने के लिए ये Game खेला था ।
आपको याद होगा कि 10 साल पहले मुझे एक लड़की से प्यार हुआ था, लेकिन उसने मेरा दिल तोड़ दिया । राधिका वही लड़की है ।"
" उससे मिलने के बाद मुझे किसी और से प्यार हो ही नहीं पाया । लेकिन उस ऊपर वाले की माया देखिए, उसने फिर से मेरे सामने मेरा पहला प्यार ला कर खड़ा कर दिया ।"
" उसे कुछ भी याद नहीं, लेकिन मैं कुछ भी भूल नहीं पाया ।
मैंने पिछली बार जो गलती की थी, इस बार वो फिर से नहीं करूंगा ।
आप देखिएगा Dad, मैं राधिका को इतना प्यार दूंगा, कि वो खुद मुझे I Love You कहेगी ।"
Mr कृष्णा के लिए राधिका को शिवाय की Girlfriend बनाना बस शिवाय को सबक सिखाने का एक जरिए था लेकिन ये जान कर वो बहुत खुश थे कि शिवाय और राधिका को एक करने के लिए Yash ने इतना अच्छा झूठ उनसे कहा ।
वो स्माइल करते हुए शिवाय के पास बड़े और उससे कहने लगे " अगर तुम्हें वो लड़की पसंद है तो हमे भी कोई एतराज नहीं, तुम्हारी खुशी में ही हमारी खुशी हे बेटा ।
मुझे बस तुमसे एक वादा चाहिए ।"
" तुम जब वापस India आओ, तो राधिका तुम्हारी नकली Girlfriend नहीं, असली Girlfriend बन कर आए ।"
ये सुनते ही शिवाय स्माइल करते हुए उनसे कहता है " क्या Dad, मुझे तो लगा था कि आप मुझे कहोगे कि राधिका को अपने घर की बहू बना कर लाना,
लेकिन चिंता मत कीजिए , मैं आपके लिए उसे पहले अपनी Girlfriend बनाऊंगा।"
ये सुनते ही Mr कृष्णा उसे तिरछी नजरों से देखते हुए एक शरारत भरी मुस्कुराहट के साथ कहने लगे " तुम तो बहुत आगे की सोच रहे हो, बेटे.. ।"
तभी Mrs Suman की आवाज आई " आखिर बाप बेटे में ऐसी कौन सी बाते हो रही हैं, जो उन्हें Dinner की भी चिंता नहीं है ।" शिवाय जैसे ही उनकी आवाज सुनता हे वो Freez हो जाता हे ।
उसने झट से अपने पिता से कहा " Dad.., यहां हुई कोई भी बात Mom को मत बताना । अगर उन्हें पता चला कि राधिका को Yash ने मेरी झूठी Girlfriend बनाया है तो वो हम दोनो को छोड़ेगी नहीं ।
आप तो Mom को जानते ही हैं "
ये सुनते ही Mr कृष्णा एक स्माइल के साथ शिवाय से कहते हे " मुझसे अच्छा भला उसे कौन जानता हे।
लेकिन तुम अपना वादा निभाना । कुछ भी कर के राधिका को इस घर कि बहू बनाना ।"
जैसे ही शिवाय हां कहता हे वैसे ही Mr कृष्णा Mrs कामिनी को Dinner टेबल की और ले जाने लगे उन्होंने जाते जाते शिवाय से कहा " बेटा पहले खाना खा लो, उसके बाद अपना काम करना ।"
शिवाय कुछ पलो में ही Dinner टेबल पर आता हे उसकी मां उससे रूठते हुए कहती हे " ये तुमने गलत किया शिवाय । तुम्हे पहले ही मुझे इस बारे में बता देना था ।" ये सुनते ही शिवाय हैरानी के साथ अपने पिता की और देखने लगा ।
उसने ठोड़ा परेशान होते हुए उन्हें इशारों इशारों में कहा " क्या अपने Mom को सब कुछ बता दिया ? हमारी Deal होने के बाद भी "
उसके Dad ने इशारों में कहा " एक बार तुमने मुझे अपनी मां से डांट पिटवाई, अब इस बार मैं तुम्हे डांट पिटवाऊंगा बेटा। अब पता चलेगा कि तुम्हारी मां कितनी खतरनाक है ।"
Mrs कामिनी उन दोनो के ऐसे इशारों को देख कुछ समझ नहीं पाई क्योंकि उनके इशारों की Code Language सिर्फ Yash, शिवाय और Mr कृष्णा को आती थी । Mrs कामिनी ने बोला " अगर इशारों में बाते हो गई हो, तो मुझे भी बता दो कि इतनी बड़ी बात अभी तक मुझे क्यों नहीं पता ? आखिर तुम्हारा इरादा क्या था शिवाय, तुम मुझे ये सब कब बताने वाले थे ?"
अपनी मां को ऐसा गुस्से में देख शिवाय परेशान हो रहा था । वो अपने घर में सबसे ज्यादा इज्जत अपने Mom Dad की करता था । उसका Bond उसकी मां के साथ एक Teacher और Dad के साथ एक Friend का था ।
शिवाय अपनी मां को बड़ी बड़ी आंखों को देख उन्हें सब कुछ सच सच बताने ही वाला था कि उसे ऐसा देख Mr कृष्णा बीच में बोल पड़े " अब तुम भी क्या करती हो भाग्यवान । हमारा बेटा कोई छोटा बच्चा थोड़ी हे कि हर चीज तुम्हे बताता फिरेगा । कल उसे बहुत बड़े काम के लिए Russia जाना है और इतने बड़े काम में ऐसी छोटी बातें बताना इंसान भूल जाता हे ।"
शिवाय जैसे ही ये सुनता हे कि ये सारी बाते उसके Russia जाने की थी वैसे ही उसकी जान में जान आई । वो Relax Feel होने लगा । उसने एक गहरी सांस ले कर अपने Dad से इशारों में कहा " आपने तो मेरी जान निकल दी थी Dad "
उसके Dad ने इशारों में कहा " अब पता चला तुम्हारी Mom के सामने मेरी एक क्यों नहीं चलती । She Is Very Dangerous "
" She Is Really.. Dangerous Dad " मुस्कुराते हुए शिवाय ने कहा
इधर Russia में,,
SKS Mineral में शिवाय के आने की खबर पूरे Office में आग की तरह फैल चुकी थी लेकिन उससे उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा था जैसे शिवाय उनके लिए कुछ हे ही नहीं ।
उस कंपनी का एक आदमी किसी से फोन पर बाते करते हुए कहा रहा था " Sir, आप फिक्र मत करिए । जब तक मैं यहां हु इस कंपनी पर कोई राज नहीं कर पाएगा ।"
" ये कंपनी, और इसका पैसा सिर्फ और सिर्फ मेरा है । मैं किसी को भी यहां अपने पैर नहीं टिकने दूंगा आप बिना कोई टेंशन के माल Export करिए, बाकी सब मैं देख लूंगा ।"
To Be Continued...
कौन हे ये इंसान जो कंपनी को अपना कह रहा है ? क्या Kira और शिवाय की मुलाकात हो पाएगी ? कौन हे राधिका के पिता ? जानने के लिए बने रहे No 1 Businessman के साथ