Shakti किसी से फोन पर बात करते हुए कह रहा था " मुझे नहीं पता कि तुम उसके साथ क्या करोगे, लेकिन वो Russia से वापस नहीं आना चाहिए ।"
" तुम्हारा काम हो जाएगा, लेकिन इस बार काम की कीमत बढ़ चुकी है ।
Russia में माफिया के नियम बदलाने की वजह से हमे हर कदम फुक फुक कर रखना होगा , नहीं तो हम एक ऐसी मुसीबत में पड़ जाएंगे जिससे हमारी गैंग का खत्मा हो जाएगा ।" दूसरी और मौजूद अनजान इंसान ने कहा
" तुम्हे तुम्हारे पैसे मिल जाएंगे, लेकिन ध्यान रहे। जिसे तुम मारने जा रहे हो, वो इंसान कोई Ordinary इंसान नहीं है । भले ही वो सूट बूट पहना हुआ कोई आम इंसान लगे, लेकिन अगर तुमने उसके हूलिए से धोखा खाया तो बहुत पछताओगे।"
"" वो एक मयान में रखी तेज धार तलवार है, जिसके बाहर निकलने के बाद चारों और बस लाशे ही लाशे दिखाई देगी ।
उसकी History के बारे में तुम अभी कुछ भी नहीं जानते, कभी कभी तो उसे देख कर मुझे भी लगता हे कि वो पैदा ही हुआ हे इस दुनिया पर राज करने के लिए.. ।"" SKS का खयाल अपने मन में लाते हुए कहा
" Hmm, Russia में एक कहावत है । जब कोई अपने दुश्मन की इतनी तारीफ करे, तो समझ जाना चाहिए, कि उस दुश्मन में बहुत दम है । अगर उसे कम आका, तो वो तुम्हे किसी लायक नहीं छोड़ेगा ।"
इधर राधिका के घर पर,,
शिवाय Mrs Suman से बाते कर अपने घर जाने के लिए निकल पड़ता है। राधिका अपनी मां से बार बार पूछने की कोशिश करती हे कि शिवाय और उनके बीच क्या बाते हुई लेकिन उसकी मां उसे कुछ नहीं बताती ।
Yash के दिमाग में भी वही सवाल चल रहे थे लेकिन उसके एक बार पूछने पर ही शिवाय ने उसे अंदर हुई सारी बाते बता दी । उन सारी बातों को सुन Car में बैठे Yash ने शिवाय से कहा " भाई, तुम भी ना। भला कोई अपनी Girlfriend की Mom से ऐसे अकड़ के बात करता है ?"
" अब में क्या करु Yash, इतने सालो तक ऐसे अकड़ के बात करने की वजह से मैं प्यार से बात करना भूल सा गया हूं । पता नहीं वो सब कैसे मुझसे हो जाता है ।" SKS ने कहा
" अच्छा.., तो ऐसी बात है । लेकिन मैंने तो देखा हे कि जब आप Miss Radhika के साथ होते हे तो उनसे बड़े ही प्यार से बात करते है ।
इसका मतलब की आपका प्यार सिर्फ Miss Radhika के लिए है ।" एक शरारत भरी स्माइल कर के Yash ने कहा
उसके ऐसा कहते ही शिवाय उसे शर्म के मारे Ignore करने लगता हे और अपना Mobile खोल कर शेयरमार्केट को देखने लगा । Yash उसे छेड़ने के लिए बार बार उससे वही सब पूछता हे " अब क्या हुआ भाई, आप कुछ बोल क्यों नहीं रहे । क्या आप शर्मा रहे हे भाई ?"
उसकी बक बक से बचने के लिए शिवाय ने उससे अपनी अकड़ के साथ कहा " देखो, अभी मैं काम कर रहा हूं इसलिए मुझे परेशान मत करो। वरना तुम तो जानते ही हो कि मुझे गुस्सा आया तो मैं तुम्हारे साथ क्या करूंगा ।" आंखे दिखा कर कहा
उसकी आंखे देखते ही Yash भीगी बिल्ली बन कर आगे देखते हुए धीरे से कहता हे " लगता हे फिर अंदर बैठा SKS जाग गया ।"
" तुमने कुछ कहा क्या ?" SKS ने अपनी अकड़ के साथ पूछा
" न.. नहीं तो, भला मैं कुछ कह सकता हूं Sir " SKS से ठोड़ा डरते हुए कहा । " लो.., मेरा Apartment भी आ गया ।" एक बिल्डिंग की ओर इशारा करते हुए कहा
Yash को उसके Apartment छोड़ने के बाद शिवाय सीधे अपने घर की ओर बढ़ने लगा । वो अपने Mobile में Russia में मौजूद माइनिंग कम्पनी के News Artica को देख रहा था जिसमें लिखा था " SKS Minerals इस साल Russia की सबसे कम Business करने वाली कंपनी बन चुकी है । इनके पास मौजूद खदानों से अभी तक सबसे कम खुदाई की गई है , अगर ऐसा ही चलता रहेगा तो ये कंपनी बहुत जल्द बंद हो जाएगी ।"
" सूत्रों की माने तो Mr शिवाय को इस कंपनी से फर्क नहीं पड़ता शायद यही वजह है की वो इस पर इतना ध्यान नहीं दे रहे हैं ।"
" SKS Minerals का नाम कुछ अवैध समानों की तस्करी में भी आया हे। कहा जाता हे की सामान Export करने के बहाने SKS Minerals, Illegal चीजों को Export करती हे लेकिन पैसे की ताकत की वजह से कोई भी इस सच्चाई को बाहर नहीं लाता ।"
उन सारे Articals को पढ़ने के बाद शिवाय समझ चुका था कि Russia में कोई हे, जो उनकी कंपनी को प्रॉफिट में जाने नहीं दे रहा और वही इंसान है जो उसकी कंपनी को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है ।
[ Mr जेसन, जिन्होंने सालो पहले ये कंपनी सस्ते दामों पर शिवाय को बेची थी क्योंकि उनकी कंपनी Heavy Loss में जा रही थी। ]
शिवाय ने अपनी पुरानी यादों को याद करते हुए अपने मन में Serious होते हुए कहा " मुझे पहले ही Mr जेसन ने वॉर्न किया था कि कोई हे जो उनकी कंपनी को दीमक की तरह अंदर ही अंदर खा कर खोखला कर रहा है।"
" जैसे ही मैं Russia पहुंचा, सबसे पहले उस इंसान का जीना हराम कर दूंगा जो दीमक बन कर इस कंपनी को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है ।
अगर बात सिर्फ मेरी होती, तो में उसे छोड़ देता। लेकिन उसने उन हजारों लाखों लोगों को रोड पर लाने की कोशिश की हे, जो इस कंपनी में काम कर रहे है , ओर मैं उसे हरकीज माफ नहीं करने वाला ।"
कुछ पलों में ही शिवाय अपने घर पहुंच जाता हे उसे ऐसा अचानक से अपने घर पर देख Mrs कामिनी थोड़ा हैरान हो जाती हे क्योंकि आमतौर पर शिवाय घर पर 7 बजे आता था । उन्होंने उससे पूछा " बेटा, तुम आज घर जल्दी कैसे आ गए ? कही ये सब राधिका का कोई जादू तो नहीं ।"
उनके पूछते ही शिवाय उन्हें ठोड़ा शर्मा कर कहता है " ऐसी कोई बात नहीं है Mom, कल Business के लिए मुझे , राधिका और Yash को Russia जाना था इस लिए मैं उन्हें घर छोड़ यहां आ गया ।
वैसे भी मुझे Russia के माहौल के बारे में कुछ जानकारी इकट्ठा करनी थी और वो काम में Office में नहीं कर पाता ।"
इतना कह के वो अपने Room की और बड़ने लगा । शाम होते होते उसने Russia के सारे कानूनी दाव पेज देखे कौन वहां कितना Strong है किसकी कितनी चलती है । सारी जानकारी निकालने के बाद उसे बस एक ही नाम अपने सामने दिखाई दिया Kira.
किसी भी Political Party से ताकतवर Kira, जिसके एक बार कहने पर सरकार भी अपना फैसला बदलने पर मजबूर हो जाए Kira, जिसके आगे सब अपने आप को कमजोर समझते हे Kira.
वो Kira के बारे में जितना जान रहा था उसकी जिज्ञासा उससे मिलने में उतनी बढ़ रही थी । Kira के बारे में इतने सारे Artical लिखे गए लेकिन किसी में भी उसकी बुराई या फोटो नहीं थी शायद इसलिए की सभी उससे डरते थे ।
शिवाय एक अंगड़ाई ले कर कंप्यूटर स्क्रीन पर मौजूद Artical को देखते हुए स्माइल कर के कहता हे " जितने Artical मैंने अभी तक देखे , उन सभी में Russia Goverment से ज्यादा इस इंसान के बारे में लिखा गया है।"
" Russian Government ने इन्हें बखूबी छुपाने की कोशिश की लेकिन Dark web पर सब कुछ मिल जाता है ।
अब तो तुमसे मिलने ही पड़ेगा, Mr Kira."
[ अभी तक शिवाय को नहीं पता था कि Kira King Of Russian Mafia है ।]
तभी SKS के कमरे का दरवाजा खुला और उसे दिखाई दिये...
To Be Continued....
क्या SKS और Kira आमने सामने आयेंगे ? किसने SKS की सुपारी ली ? कौन हे SKS Mineral का दीमक ? जानने के लिए बने रहे No 1 Businessman के साथ