Cherreads

Chapter 17 - Chapter 17 “ New Canteen Manager”

SKS Mrs Suman के साथ कुछ बाते और करता हे उनके साथ बाते करते करते कब 2 घंटे बीत जाते है उसे पता ही नहीं चलता । इतनी सारी बाते करने के बाद Mrs Suman Yash और शिवाय को अपने घर पर आज का Lunch करने के लिए पूछती है ।

उनके पूछते ही राधिका उन्हें इस चीज के लिए मना करने वाली थी क्योंकि वो जानती थी कि शिवाय कितना Busy रहता है वो कुछ कहती उससे पहले शिवाय ने मुस्कुराते हुए Mrs Suman को कहा " आप आराम से Lunch बनाइए, आज मुझे Office में कोई काम नहीं है ।"

वो जैसे ही ये कहता हे Mrs Suman खाना बनाने के लिए चली जाती हे। राधिका हैरानी के साथ शिवाय को देखे जा रही थी उसे समझ नहीं आ रहा था कि शिवाय अपना सारा काम छोड़ कर उसके यहां Lunch करने के लिए क्यों रुका ? उसे फिर से लगने लगा था कि शिवाय उसे पसंद करता है ।

" राधिका बेटी... ! किचन में आओ, मुझे तुम्हारी मदद चाहिए ।" वो जैसे ही उसे आवाज देती हे राधिका सारी चीजों को छोड़ सीधे किचन की और बड़ने लगी ।

उनके जाते ही शिवाय अपने पास मौजूद राधिका की लिखी हुई डायरी को पढ़ने के लिए बाहर निकाल लेता है । उसने जैसे ही उस डायरी को बाहर निकाला Yash उसे हैरानी से देखने लगा । वो कुछ पूछता उससे पहले शिवाय ही उस डायरी को खोलते हुए उसे बताता हे कि वो राधिका की डायरी हे ।

ये सुनते ही यश ने हैरान होते हुए उससे पूछा कि वो डायरी कब और कहां उसे मिली और अगर उसे वो मिल चुकी थी तो उसने उसे बताया क्यों नहीं ? जिस पर शिवाय उसे खामोश करते हुए कहता हे " अभी इन सब बातो का वक्त नहीं है, हमे पहले राधिका के Dad के बारे में पता करना है ।"

इतना कह के वो उस डायरी को पढ़ने लगा । " सालों तक मैं इस गलत फेमी में थी कि मेरे पिता मेरी मां और मुझे प्यार करते थे लेकिन अब जा कर मुझे समझ आया कि उन्होंने तो हमे कभी प्यार किया ही नहीं, ये सब तो उनके लिए बस एक Attraction था ।"

" उन्होंने बचपन में ही मुझे बिन बाप के रहने के लिए मजबूर किया, उन्होंने मुझे मेरी छोटी बहन से जुदा किया उन्हीं की वजह से मां को इतनी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, अगर उन्हें हमसे रद्दी भर भी प्यार होता तो वो हमारे साथ ऐसा नहीं करते ।"

"" प्यार बस एक छलावा है, एक ऐसा छलावा जिससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं । इतने साल बीत जाने के बाद भी, अगर मेरे पिता आज वापस लौट आए, तो मेरी मां उन्हें सब कुछ भूल कर माफ कर देगी, उस छलावे की वजह से ।""

" लेकिन मैं अपनी मां की तरह नहीं हूं, मैं उस इंसान को कभी माफ नहीं कर सकती जिसकी वजह से मेरा प्यार और शादी जैसे रिश्तों से भरोसा उठ चुका ।

उस इंसान की वजह से मैं कभी किसी इंसान से प्यार नहीं कर पाऊंगी ।

I Really Hate My Father Karan Veer Swami.. ." 

SKS अपने पास रखी उस फ़ोटो को देख कर अपने मन में कहता हे " तो ये है राधिका के पिता , Mr Karan Veer Swami."

राधिका की पर्सनल डायरी को पूरा पढ़ने के बाद शिवाय राधिका के Dad की फोटो की एक पिचर अपने मोबाईल में लेता है और उसे उस डायरी के साथ वापस उसे उसी जगह पर रख देता हे । कुछ पलों में ही Mrs Suman और राधिका खाना बना लेती हे जिसे खाने के बाद शिवाय और Yash उंगलियां चाटते रह जाते है ।

उनके खाने में आ रहे इतने स्वाद को देखते हुए शिवाय Mrs Suman को अपनी कंपनी में Canteen मैनेजर बनने का प्रस्ताव रखता हे जिससे कंपनी में मौजूद Employees को घर के जैसा खाना मिलेगा प्लस उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी इसी के साथ राधिका को Russia में उसकी मां की भी चिंता नहीं होगी ।

SKS की बाते सुन Mrs Suman सोच में पड़ गई वो शिवाय के दिए गए Offer से खुश नहीं लग रही थी उनके चेहरे पर मौजूद उस उदासी को देख शिवाय समझ गया कि उसके लिऐ फैसले से Mrs Suman खुश नहीं है । वो इसके पीछे की वजह जानने के लिए राधिका ओर यश को रूम से बाहर जाने के लिए कहता हे ।

वो दोनो जैसे ही बाहर गए शिवाय Mrs Suman को सोफे पर बिठाता है और उनसे उस Problem के बारे में पूछता हे जिसकी वजह से वो इतना परेशान थी ?

Mrs Suman उससे ठोड़ा उदास होते हुए कहती हे " मैं जानती हूं कि तुम मेरी बेटी से प्यार करते हो लेकिन उसे Impress करने के लिए तुम्हे मेरे साथ ऐसा खेल खेलने की कोई जरूरत नहीं थी शिवाय ।"

शिवाय तभी उन्हें रोकते हुए अपने Attitude को मेंटेन रख कर उनसे कहता हे " एक सेकेंड रुक जाइए Ma'am, आपको ऐसा क्यों लगता हे कि मैं आप पर कोई एहसान कर रहा हूं " उसने ठोड़ा सा सोचा और उसने कहा " कही इस लिए तो नहीं की मैने आपको अपनी कंपनी का New Canteen मैनेजर बनने के लिए कहा, अगर बात ये हे तो मैं आपको साफ कर दूं"

"" जितना प्यार मुझे अपने Mom Dad से है, उतना ही प्यार मुझे उनकी कंपनी और उसके नाम से भी है । मैं अपनी खुशी के लिए उनकी कंपनी को Risk में नहीं डाल सकता ।

आपका बनाया हुआ खाना सच में लाजवाब था इसीलिए मैंने आपको ये Praposal दिया, अगर आपको ये गलत लगता हे.. तो आप मुझे मना कर सकती है ।""

Mrs Suman उससे कुछ कहती उससे पहले ही वो उन्हें रोकते हुए कहता हे " एक मिनट और रुक जाइए, Please.. . आपका जो भी जवाब हो वो आप मुझे कल बता दीजियेगा ।

मेरी कंपनी का एक Employee आपके पास Contract ले कर आयेगा अगर आपका इरादा ना हो तो आप उसे मना कर दीजिएगा और हां हो तो उस Contract को साइन कर लीजिएगा ।"

" आपके मना करने और साइन करने, दोनो ही Situations में वो आपको मेरा पर्सनल नंबर देगा। उसके नंबर पर Call कर आप मुझे अपना फैसला बताना ।

वो क्या हे न Ma'am, इतनी सारी Deals Successful तरीके से करने के बाद अगर मैं इस Deal को दिल की वजह से हार गया तो मेरा दिमाग मुझे रात भर सोने नहीं देगा ।" एक शरारत भरी मुस्कुराहट करते हुए कहा

उसकी ऐसी बाते सुन Mrs Suman ke चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाती हे वो उसके कान को खींचते हुए कहती हे " बदमाश कही के, अपने Ego को Hurt होने से बचाने के लिए इतना सारा ताम झाम कर रहे हो ।"

"अब तो तुम्हे देख कर मुझे भी यकीन हो गया हे, कि तुम ही हो जो मेरी बेटी को प्यार करने पर मजबूर कर सकते हो ।" राधिका के बारे में सोचे होते कहा

इधर दूसरी और,,

शक्ति को जैसे ही पता चला कि शिवाय अपनी कंपनी को बढ़ाने के लिए Russia में मौजूद माइनिंग कम्पनी को प्रॉफिट में लाने के लिए कल Russia जा रहा हे।

इसका पता लगते ही उसके तनबदन में आग लगने लगी। वो बर्दाश्त ही नहीं कर पा रहा था कि शिवाय जिसकी कंपनी 10 साल पहले उनके अगल बगल में नहीं थी आज वो इतनी बड़ी हो चुकी थी कि आज उन्हें मिलने वाले सारे Projects SKS Group's को मिल रहे थे ।

और अगर गलती से भी Russia में मौजूद माइनिंग कंपनी प्रॉफिट में आ गई तो SKS Group इस पूरे India पर राज करेगा ।

शक्ति अपने केबिन में बैठा हुआ था और परेशान होते हुए Russia में मौजूद अपने Business Partners के साथ बाते कर रहा था " कुछ भी करो लेकिन SKS के पाव Russia में नहीं टिकने चाहिए, अगर वो एक बार वहां टिक गया तो उसे वहां से बाहर निकाल पाना हम्में से किसी के लिए भी मुमकिन नहीं होगा ।"

"" तुम लोग उसे जानते नहीं हो, वो दिखने में भले ही किसी Filmy Hero के जैसा लगता है, लेकिन दिमाग चलाने के मामले में वो शकुनि का भी बाप है ।"" 

दूसरी ओर मौजूद उसके एक Partner ने कहा " क्यों न उसे मार दे ।" ये सुनते ही शक्ति थोड़ा Shock हुआ लेकिन कुछ पलों में ही उसने एक Evil स्माइल के साथ उनसे कहा " उसे मारने की प्लानिंग हो चुकी है । वो Russia आएगा जरूर, लेकिन जिंदा वापस नहीं लौटेगा ।" जुनून से भरे अंदाज के साथ कहा ।

To Be Continued...

क्या होगा जब शिवाय Russia पहुंचेगा ? क्या SKS आने वाले खतरे के लिए तैयार है ? क्या Mrs Suman के भरोसे पर शिवाय खरा उतर पाएगा ? जानने के लिए बने No 1 Businessman के साथ

More Chapters