Cherreads

Chapter 16 - Chapter 16 " Suman Meet SKS"

Yash और SKS दोनों ही राधिका के घर पर उसके Dad का पता लगाने के लिए कुछ ना कुछ ढूंढ रहे थे और उधर बेकरी में राधिका उसकी मां को बता रही थी कि उनके घर पर उसकी कंपनी के Boss आए हुए हे इसलिए वो उनसे अच्छे से बात करे ।

वो जैसे ही ये कहती हे राधिका की मां Sarcastic Way में उसे देखते हुए कहने लगी " तुम तो ऐसे कह रही हो जैसे मैं हर किसी को तुम्हारे जैसा ट्रीट करती हूं । तुमने मुझे क्या अपने जैसा समझ कर रखा है राधिका ।" 

उनकी उन बातों को सुन राधिका अपने हाथ जोड़ते हुए हार मान कर अपनी मां से कहने लगी " Okey मेरी मां, मैं समझ गई । आप जीती और मैं हारी । अब चले ।" 

इधर शिवाय और Yash चोरों के जैसे राधिका के घर को तलाश रहे थे तभी तलाशी करते करते SKS के हाथो से टेबल पर रखी एक book जमीन पर गिर जाती हे। वो उस Book को उठाता हे तभी उसके अंदर से एक Handsome से आदमी की फोटो निकलती है जो क्लीन शेव था । 

उसे देखते ही SKS को थोड़ी जलन महसूस होने लगी उसे लग रहा था जैसे वो राधिका का कोई Crush था। उसने जैसे ही उस कॉपी को उठाया तो उसे उस Book के ऊपर कई सारी डिजाइन दिखाई दी और उस पर लिखा था My Dream Book. 

उस डायरी को देख SKS सोच में पड़ गया । उसने उस डायरी को खोला और उसे दिखाई दिया उस डायरी पर राधिका का नाम लिखा हुआ था ।

इधर राधिका और उसकी मां दोनों ही दरवाजे पर आ चुकी थी। आते ही उनकी नजर Yash और SKS दोनों पर पड़ी Yash किसी चोर के जैसे उनके घर की तलाशी लिये जा रहा था और SKS पुतला बन कर एक जगह खड़ा था । ये देख कर राधिका और उसकी मां दोनों ही ठोड़ा Surprise थी उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि शिवाय और Yash कर क्या रहे हैं ?

" उह, उह..! ये सब हमारे घर में क्या हो रहा है ?" राधिका की मां ने कहा 

जैसे ही शिवाय को वो आवाज आई उसने वैसे ही बिना ज्यादा सोचे उस डायरी और उस फोटो दोनो को ही अपने सूट के पॉकेट में रख लिया । राधिका की मां Yash की और बड़ी और उसे शक भरी नजरों के साथ देख कर कहने लगी " ये सब हमारे घर में क्या चल रहा है ? कही तुम्हारा इरादा हमारे घर में चोरी करने का तो नहीं ?" 

उनके ऐसे कहते ही Yash की हवा टाइट हो जाती हे उसे कुछ भी समझ नहीं आता कि वो उनसे क्या कहे वो हड़बड़ाते हुए शिवाय की और देख कर कहने लगा " भ.. भाई.., मदद करो!"

तभी शिवाय ने राधिका की मां Suman का ध्यान Yash से हटाते हुए उनसे कहा " Sorry..., अगर आप को ऐसा लगा, लेकिन हमारा इरादा यहां चोरी करने का नहीं था मेम." 

राधिका की मां Suman ने जैसे ही SKS को आगे से देखा तो वो भी उसे देखते ही रह गई उन्होंने उसे देखते ही कहा " तुम तो बहुत Handsome हो " उनके ये कहते ही राधिका उन्हें सभी की नजरों से छुप कर धीरे से कहती हे " मां..., वो मेरे Boss है ।" 

लेकिन Suman राधिका की एक नहीं सुनती । वो उसे Ignore मारते हुए सीधे SKS के पास गई और उससे एक के बाद एक कई सारे सवाल पूछने लगी " क्या तुम सिंगल हो ? तुम्हारी कोई Girlfriend है या नहीं ? तुम्हे किस तरह की लड़कियां पसंद है ? Etc " 

उनके ऐसे सवालों को सुन राधिका को शर्म आ रही थी वो शर्म से अपना मुंह छुपाने लगी । SKS Radhika की मां से एक अच्छा रिश्ता बनाने के लिए उनके सारे सवालों के जवाब दिए जा रहा था । 

उसने उन्हें जवाब देते हुए कहा " अभी तक मैं सिंगल हूं, मेरी आज तक कोई Girlfriend नहीं बनी और मुझे हालही में पता चला है कि मुझे Miss Radhika के जैसी लड़कियां पसंद है ।" राधिका को देख कर कहा

उसने जैसे ही ये कहा राधिका हैरानी के साथ बड़ी बड़ी आंखें कर शिवाय की और देखने लगी उसे ऐसा लग रहा था जैसे वो जागते हुए कोई सपना देख रही हो । 

Mrs Suman शिवाय की आखों में देखती हे जो बस राधिका को देखे जा रही थी उसकी आखों में देखते ही वो समझ गई कि शिवाय को राधिका से प्यार हो चुका हे। ये सब देख वो खुश हो रही थी लेकिन वो थोड़ी परेशान भी थी राधिका को ले कर ।

राधिका का भरोसा प्यार जैसे रिश्ते से उठ चुका था, और राधिका को अपने से प्यार करवाना खुद में ही एक बड़ी चुनौती थी । 

" राधिका बेटी, क्या तुम घर आए मेहमान को Tea या Coffee के लिए भी नहीं पूछोगी ?" वो जैसे ही ये कहती है राधिका अपनी नजरे शिवाय से हटाती हे और वहां से सीधे शर्म से अपनी नजरे छुपा कर किचन की ओर जाने लगती है । 

राधिका के जाते ही SKS की नजर अपने सामने खड़ी राधिका की मां पर जाती हे जो उसे ही घूरे जा रही थी । उन्होंने उसे घूर कर गंभीरता के साथ देखते हुए Sarcastic Way में पूछा " Do you like my daughter or do you love her??"

उनके ये पूछते ही SKS जो आज तक किसी के सामने नहीं घबराया वो राधिका की मां के सामने घबराने लगा । उसने उनसे ठोड़ा घबराते हुए कहा " वो.. वो.. वो आंटी " उसे ऐसा घबराते हुए देख Mrs Suman शिवाय के पास बड़ी उन्होंने उसके कंधे पर भरोसे के साथ हाथ रखते हुए उससे कहा " डरने या घबराने की कोई बात नहीं है बेटा, ये सब इस उम्र में Normal है ।" 

Yash उनकी और बढ़ते हुए हैरानी के साथ उनसे पूछने लगा " आपको बुरा नहीं लगा कि भाई आपकी लड़की से प्यार करते हैं ?" उसके मुंह से ये सुनते ही Mrs Suman ने ठोड़ा सोच कर मुस्कुराते हुए कहा " Hmmm, तो ये प्यार है, मुझे लगा ही था । उसकी आखों ने ही इसकी गवाही दे दी थी, लेकिन इन सब में एक बड़ी Problem है ।" 

" वो क्या मेम ?" उनकी बातों में Interest दिखाते हुए Yash ने पूछा ? उसके पूछते ही Mrs Suman ने कहा "" राधिका.., उसके मन में बचपन से ही बैठ चुका हे कि प्यार सिर्फ कुछ खोखले अल्फ़ाज़ हैं, इसके अलावा और कुछ भी नहीं। इसलिए उसके लिए प्यार सिर्फ एक तरह की पसंद हे और कुछ नहीं ।""

"" आसान भाषा में कहूं तो भले ही तुम उसे प्यार करो, लेकिन उसके लिए वो सिर्फ पसंद हे और जब तक वो पसंद हे, तब तक तुम उसके दिल में अपने लिए जगह नहीं बना पाओगे ।"" 

"" हो सकता है कि मेरी बाते तुम दोनों समझ नहीं पा रहे हो, लेकिन एक बात समझ लो कि अगर तुम्हे राधिका के दिल में जगह बनानी है, तो उसे बताना होगा कि प्यार होता क्या हे, उसे बताना होगा कि चाहतों की सारी हदें जिस मोड पर टूट जाए, वहीं प्यार है ।

लेकिन तब तक उसके लिए ये सब बस Atraction हे इसके अलावा कुछ भी नहीं ।"" ठोड़ा उदास हो कर कहा 

"" आप फिक्र मत कीजिए, मैं राधिका को दिखाऊंगा की प्यार क्या होता है । दिखाऊंगा की किसी को टूट कर चाहना किसे कहते हैं । मैं उसे इतना प्यार दूंगा, कि उसे खुद मुझे I Love You कहना होगा, ये मेरा वादा है और ये पूरी दुनिया जानती हे कि SKS अपने वादे का कितना पक्का है ।"" जुनून के साथ कहा 

उसकी आखों में मौजूद आग को देख Mrs Suman समझ गई कि उन्हें एक ऐसा लड़का मिल चुका हे जो दिलो जान से राधिका को चाहता है। शिवाय को देख उनके दिल में भी एक Hope जागने लगी अपनी बच्ची के खुश हाल जीवन की ।

राधिका किचन में परेशान होते हुए Coffee बना रही थी उसे डर था कि उसकी मां शिवाय को कुछ ऐसा वैसा ना बोल दे कि बात उसकी नौकरी पर आ जाए । राधिका जैसे ही Coffee बना कर लाती हे उसे दिखाई देता हे शिवाय यश ओर उसकी मां एक साथ बैठे हुए हे और आपस में कुछ बाते कर रहे हे । ये देख कर राधिका ठोड़ी Surprise थी उसने इस चीज की उम्मीद नहीं की थी ।

वो Coffee देने के लिए शिवाय की और बड़ी शिवाय ने उसके हाथो से Coffee के Cup को लिया और सीधे मुद्दे की बात करते हुए Mrs Suman से कहा " Ma'am, क्या हम कुछ दिनों के लिए Miss राधिका को अपने साथ Russia ले जा सकते हैं ?"

उसके पूछते ही Mrs Suman ने खुश होते हुए उसे हां कह दिया ये सुनते ही राधिका Shock हो गई । उसे यकीन नहीं हो रहा था कि उसकी मां ने उसे एक अनजान इंसान के साथ Russia जाने के लिए हां कह दिया ।

उनके हां कहते ही Yash ने Radhika से मजाकिया अंदाज में कहा " So Miss Radhika, कल तैयार रहिएगा.., अपने Bags के साथ।" 

शिवाय राधिका की बनाई हुई उस Coffee को पीते हुए राधिका को देख कर उससे पूछता हे " वैसे इस Coffee का Taste वैसा बिल्कुल नहीं हे जैसे तुम Office में मुझे देती हो, क्या तुम इसमें कुछ मिलाना भूल गई ?" 

ये सुनते ही राधिका चुप सी हो गई उसके पास कहने के लिए कुछ भी नहीं बचा । जैसे ही Yash ये सुनता है उसके मुंह में मौजूद Coffee एक झटके के साथ फुहार बन के बाहर आ गई । वो Shock के साथ शिवाय की और देखने लगा लेकिन शिवाय इस सब पर कोई React नहीं करता ओर अपनी Coffee को इंजॉय करने लगा ।

उसे ऐसा अपनी Coffee को Injoy करते हुए देख Yash ने अपने मन में कहा " देखो तो जरा, इतना बड़ा झटका देने के बाद ये आदमी कितने आराम से Coffee पी रहा है ।"

To Be Continued...

क्या छुपा हे राधिका की डायरी में ? क्या होगा जब वो सभी Russia पहुंचेंगे ? क्या राधिका समझ पाएगी प्यार और चाहत के बीच के अंतर को? जानने के लिए बने रहे No 1 Businessman के साथ

Female Voice अच्छी है या Male Voice Commant में बताइए ।

More Chapters