इसके अलावा सरकार द्वारा दी जमीनों पर वो और ज्यादा Factory's लगाने वाले हे जिनसे लोगों को स्थाई Job मिलेगी और उनकी कंपनी को फायदा । इन सब के भी अलावा वो Russia में मौजूद अपनी माइनिंग कम्पनी को प्रॉफिट में लाने वाला हे जिसके एक बार
प्रॉफिट में आते ही उनकी कंपनी हिटलर प्रोजेक्ट जैसे कई प्रोजेक्ट्स को बिना किसी के मदद के फंड करने के काबिल बन जाएगी ।
जैसे ही SKS ये कहता हे ये सुनते ही Meeting में मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे पर SKS Cool तरीके से अपना हाथ उठाते हुए उनसे कहता हे — "अभी मेरी बात पूरी नहीं हुई है ।"
उसने एक तिरछी स्माइल करते हुए अपने पास से वो File निकाली और बोर्ड ऑफ मेंबर्स से कहा — " ये है मेरा Mastar Plan ."
SKS ने अपना Mastar Plan Explain करते हुए Meeting में मौजूद लोगो को बताया " एक बार Russia में मौजूद SKS Minerals Profit में आ गई तो वो हर साल 47% से बढ़ौतरी करेगी । उनके Minerals Business से उन्हे Diamonds ,Gold , Iron ore, Chromium, Manganese, Titanium , Copper, lead जैसे कई सारे Minerals मिलेंगे जिनकी इंटरनेशनल मार्केट में बहुत कीमत हैं ।"
अगर वो कंपनी प्रॉफिट में आ गई, तो इंडिया में SKS Group's की टक्कर का और कोई नही होगा। फिलहाल SKS Group अभी 15,899 करोड़ USD की संपत्ति Hold करता है और इस माइनिंग कम्पनी के बाद उसके पास अंधा पैसा बनने वाला था ।
SKS की बातों को सुन सभी बोर्ड ऑफ मेंबर्स SKS से बहुत ज्यादा Impress हो गए । इस बार SKS ने उन्हें एक नहीं बल्कि दो दो Good News दी थी, पहली सरकार से फायदे की Deal और दूसरा Russia में मौजूद SKS Mineral को फिर से खड़ा करना ।
सालो पहले SKS ने उस माइनिंग कम्पनी को बहुत ही कम दामों पर Russia के एक Business Man से खरीदा था लेकिन उस कंपनी को इतने कम दामों पर उस आदमी ने SKS को क्यों बेचा, इसकी वजह किसी को नहीं पता थी, Yash को भी नहीं ।
SKS ने वहां मौजूद कुछ खास लोगों से कहा " I Know, की सभी को जल्द से जल्द इस कंपनी को India की No 1 Business Company बनाना है लेकिन इसके लिए मेरा Russia जाना जरूरी है ।"
" बिना मेरे जाएं, Russia की माइनिंग कम्पनी को प्रॉफिट में लाना मुश्किल है।
इस लिए जब तक मैं Russia में मौजूद उस कंपनी को प्रॉफिट में ले कर आऊं, तब तक इस कंपनी को आप लोगों को संभालना है ।"
"" जब बात हाथों से बाहर चली जाए और आप में से कोई भी उसे ना संभाल पाए, तब ही मुझे Call करना, उससे पहले नहीं ।"" SKS की वो बाते बोर्ड ऑफ मेंबर्स को Request कम कोई Order ज्यादा लग रही थी ।
उसकी ऐसी बाते सुन राधिका कंफ्यूज होते हुए उसे देखे जा रही थी उसने कंफ्यूज होते हुए अपने मन में सोचा " ये क्या था, इन्हें तो लोगो से Request करना भी नहीं आता, इनकी Request भी ऐसी लग रही थी जैसे मानो वो Request नहीं कोई Order हो ।"
" आप सच में कुछ अलग हे, Mr शिवाय ।" स्माइल करते हुए SKS को देख कर सोचा
कुछ पलों में ही कंपनी की जरूरी जिम्मेदारी कंपनी के कुछ खास लोगों को सौंप कर SKS उस मीटिंग को खत्म करने ही वाला था तभी उसे राहुल का खयाल आया । उसने Yash से Serious हो कर कहा " हिटलर प्रोजेक्ट के राहुल को अभी के अभी यहां बुलवाओ ।"
उसके कहते ही Yash Miss Mona से कह के जल्द से जल्द राहुल को मीटिंग Room में भेजने की बात करता है । SKS मीटिंग Room में मौजूद सभी लोगो को कल हुई बातों को बताता हे जिसमें उसका हिटलर प्रोजेक्ट Shakti Group ने गवर्मेंट को भेजा था ।
जैसे ही ये बाते वहां मौजूद बोर्ड ऑफ मेंबर्स सुनते हैं वो सभी एक दूसरे को देखते हुए कहने लगे " ये कैसे हो सकता हे ? आज तक हमारी कंपनी में ऐसा कभी नहीं हुआ ।"
तभी SKS ने उनसे कहा " आज से पहले कंपनी में कोई गद्दार भी नहीं आया था ।" वो जैसे ही ये कहता हे सभी लोग हैरानी के साथ उसे देखने लगे । तभी राहुल मीटिंग Room के अंदर पहुंचा । उसने स्माइल करते हुए SKS से कहा " Sir..., आपने मुझे बुलाया ।"
SKS ने एक नकली स्माइल कर के उससे कहा " हां, बस दो मिनट खड़े रहो, तुम्हे पता चल जाएगा ।"
" तो मैं कहां था। हां, गद्दार ।
तो इस कंपनी में कोई है, जिसने Shakti Group के साथ हाथ मिलाया और उसे हमारे हिटलर प्रोजेक्ट की सारी जानकारी दे दी ।"
" अगर पैसों की दिक्कत थी, तो मुझसे कह कर देखते, मैं पानी की तरह पैसे बहा देता लेकिन उस पर आंच नहीं आने देता ।
इस कंपनी में काम कर रहे लोग इस कंपनी के हाथ और पैर है । बिना उनके, इस कंपनी का कोई वजूद नहीं ।"
SKS की बाते सुन राहुल समझ चुका था कि उसका भांडा फुट चुका है और उसे सजा देने के लिए ही SKS ने यहां बुलवाया हैं । उसके सिर पर परेशानी के साथ साथ पसीना भी छा चुका था ।
SKS ने हल्के से अपना सिर घूमा कर उसे देखते हुए कहा "" ये कंपनी मेरे Dad की है, और इस कम्पनी को आसमान की ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा मैंने उनसे किया है ।
जो मेरे वादे को तोड़ने की कोशिश करेगा, मैं उसे किसी लायक नहीं छोडूंगा ।"" Serious हो कर गुस्से के साथ उसे देखते हुए कहा
SKS की बातों को सुन राहुल डर में घबराते हुए SKS के पैरों में गिर जाता है उसे ऐसा देख वहां मौजूद बोर्ड ऑफ मेंबर्स, राधिका और Yash भी अपनी कुर्सी से खड़े हो जाते हैं । राहुल रोते हुए शिवाय से माफी की भीख मांगे जा रहा था लेकिन शिवाय पर उसकी किसी बात का कोई असर नहीं हो रहा था । उसने अपना फैसला ले लिया था ।
SKS Yash से कह के राहुल को BlackListed करवा देता है और उसे तुरंत अपनी कम्पनी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए कहता हे " आज के बाद तुम किसी कंपनी में काम नहीं कर पाओगे, क्योंकि SKS Group जिसे Blacklisted करता हे उसे कोई सहारा नहीं दे पाता, SKS Group का दुश्मन भी नहीं ।
अब दफा हो जाओ मेरी नजरों से..! और अगर गलती से फिर मुझे कही दिख गए, तो ये तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा, ये मेरा वादा है ।" गुस्से में देखते हुए कहा
" अब तक तो तुम्हे समझ आ गया होगा कि मैं अपने वादे को पूरा करने के लिए क्या कुछ कर सकता हूं.. ।" गुस्से के साथ राहुल को देख कर कहा
SKS का ऐसा गुस्सा देख राधिका भी Shock थी उसके सामने अक्सर शिवाय शांत रहता था लेकिन जब बात उसके Business और वादे की हो तो उसे किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता उसके लिए उसके वसूल बहुत Importent है ।
जैसे ही SKS राहुल को कंपनी से बाहर निकालता हे सभी बोर्ड ऑफ मेंबर्स उसके लिए ताली बजाने लगते हे। SKS ने उन्हें फिर साबित कर दिखाया था कि ये कम्पनी बिल्कुल सही हाथों में है और वो इस कम्पनी के भविष्य के लिए कुछ भी कर सकता है ।
मीटिंग के खत्म होते ही राधिका और Yash शिवाय के पीछे पीछे उसके केबिन की और बड़ने लगे । Yash ने जाते जाते राधिका को बताया कि वो कल अपने घर पर सारी पेकिंग कर के रखे क्योंकि उनके साथ कल उसे भी Russia जाना था ।
Yash के मुंह से ये सब सुनते ही राधिका ने Shock के साथ उससे कहा" लेकिन Sir, मेरे पास तो Passport हे ही नहीं ! मैं आपके साथ वहां कैसे जा सकती हूं ?"
" उसकी चिंता तुम मत करो, ये हमारी कंपनी की Problem है । हम इसे देख लेंगे, तुम बस तैयार रहना ।" Yash ने कहा
राधिका ने परेशान होते हुए उससे कहा " ले.. लेकिन Sir, मुझे इस सब के बारे में मां को बताना होगा ये सब मेरे लिए इतना आसान नहीं । बिना मां की इक्षा के मैं कुछ नहीं कर सकती और अगर मैं यहां से चली गई तो उनका खयाल कौन रखेगा ?
मुझे नहीं लगता कि मैं आपके साथ जा सकती हूं ?"
उनके सामने चल रहा SKS शांति से राधिका की ये सारी बाते सुन रहा था । SKS का केबिन जैसे ही आया वो केबिन को अनदेखा कर Lift की और बड़ने लगा उसे ऐसा जाते देख राधिका और Yash भी उसके पीछे पीछे जाने लगे ।
राधिका ने कन्फ्यूज़ होते हुए SKS से पूछा " Sir.., हमे तो आपके केबिन में जाना था ना ?"
SKS ने हल्के से अपना सिर घूमा कर राधिका की ओर स्माइल करते हुए उससे कहा " कम्पनी का सारा काम कंपनी के लोग देख लेंगे, वैसे भी मेरे जाने के बाद उन्हें ही कंपनी को देखना है ।
हमारे लिए Important ये हे कि हम तुम्हारे घर जा कर तुम्हारी Mom को मनाए ।"
उसके ऐसा कहते ही राधिका हैरानी के साथ बड़ी बड़ी आंखें कर उसे देखने लगी उसने अपने मन में उसे देखते हुए कहा " क्या ये वही SKS हे जो अभी अभी इतने गुस्से में थे,
यकीन नहीं होता कि वो मुझसे इतने अच्छे से बात कर रहे जैसे अभी कुछ हुआ ही नहीं ।"
SKS के कहते ही Yash Driver को कह के गाड़ी निकलाता है और वो सभी गाड़ी में बैठ कर राधिका के घर जाने लगते हैं। राधिका चुपके चुपके SKS को देख कर यही सोचे जा रही थी कि SKS को उससे प्यार हे या फिर वो हर लड़की के लिए इतना अच्छा है । वो जितना उसे जान रही थी वो उतना ही कन्फ्यूज़ होते जा रही थी ।
गाड़ी जैसे ही राधिका के घर पहुंची SKS स्टाइल से गाड़ी से बाहर निकला । वो बिना Time गवाए Radhika के घर की और बड़ने लगा । वो लोग जैसे ही घर पर पहुंचे राधिका ने उन्हें पानी Offer करते हुए एक Couch पर बैठने के लिए कहा । इतना कह के वो उनके लिए पानी लेने चली गई ।
लेकिन SKS राधिका के घर को ध्यान से देखे जा रहा था उस घर में कुछ जगहों पर राधिका ओर उसकी Mom की फोटों लगी हुई थी कही कही पर सिर्फ राधिका की ही फोटो लगी हुई थी ।
SKS दीवार पर लगी एक फोटो फ्रेम के पास बड़ा जिसमें राधिका की बचपन की फोटो मौजूद थी। वो उस फोटो को देख हल्के से मुस्कुराते हुए कहने लगा " क्या वो बचपन से ही इतनी Cute थी ?"
उसकी ये बाते पीछे पानी का गिलास पकड़े हुई राधिका सुन लेती है । उसने शिवाय का ध्यान अपनी और करते हुए कहा " उह, उह! Sir, पानी ।"
SKS जैसे ही उसकी आवाज सुनता हे वो ठोड़ा परेशान हो कर अपनी दोनो आंखे बंद करते हुए अपने मन में कहने लगा " ये तूने क्या कर दिया शिवाय !"
वो धीरे से पीछे मुड़ा और पानी का गिलास उठाते हुए शर्मा रही राधिका से कहने लगा " वो तुम्हारी पिक्चर इतनी अच्छी थी कि मैं उसकी तारीफ करने से अपने आप को रोक ही नहीं पाया ।"
उसकी बाते सुन राधिका हल्के से मुस्कुराई और अपने गाल पर लटक रही लट को कान के पीछे कर वहां से अपनी मां को बुलाने के लिए Bakery Shop की और जाने लगी । वो जैसे ही वहां से गई SKS Yash के पास आया और उसे टोंट मारते हुए कहने लगा " आखिर तुम कर क्या रहे थे ? अभी उसे पता चल जाता की मुझे उससे प्यार हे ।"
"लेकिन भाई, इसमें मेरी क्या गलती?" Yash ने कहा " गलती तो मेरी है, की में तुम्हारे साथ यहां आया । अब जल्दी से घर को अच्छे से देखो और राधिका के Dad के बारे में कुछ पता लगाने की कोशिश करो उनका नाम एड्रेस या फिर कोई फोटो ।"
SKS के कहते ही Yash लिविंग एरिया में मौजूद सारी चीजों की जांच करने लगा ।
To Be Continued....
क्या SKS राधिका के पिता के बारे में कुछ पता लगा पाएगा ? क्या राधिका को ये Confirm हो पाएगा कि SKS के लिए वो कोई आम Employee नहीं बल्कि उसका पहला प्यार है ? जानने के लिए बने रहे No 1 Businessman के साथ YouTube और आपके पसंदीदा प्लेटफॉम पर