SKS अपने केबिन में उन सभी Problems के बारे में सोच रहा था और राधिका Yash के साथ उसके केबिन के बाहर बैठे बैठे SKS को देखे जा रही थी । वो आंखे बंद करे सोच में उलझे SKS को देखते हुए Yash से पूछती है — "Sir..., आपको क्या लगता है , Boss इन सब चीजों को कैसे हैंडल कर पाएंगे ?"
उसकी बाते सुन Yash जो एक कंप्यूटर के ऊपर कुछ काम कर रहा था उसने उससे अपना काम करते करते कहा —" लगता है तुम उनकी History से अनजान हो।"
उसके मुंह से ये सुनते ही राधिका हैरानी के साथ Yash की और देखने लगी । उसने उससे ठोड़ा Surprise होते हुए कहा —" आप कहना क्या चाहते हैं ? मुझे ठीक से समझ नहीं आया ।"
Yash केबिन में बैठे SKS को देखते हुए राधिका से कहता हैं —" अगर उन्हें ऐसा देख कर तुम्हे लग रहा हे कि वो परेशान हे, तो ये बस तुम्हारी एक गलत फेमी है ।"
" जब से मैं उनके साथ इस कंपनी में आया हूं, उन्होंने इससे भी बड़ी मुसीबतों का सामना किया, लेकिन आज तक मुझे उनके चेहरे पर परेशानी की एक लकीर तक दिखाई नहीं दी ।"
" तुम जानती भी हो, कि उन्होंने अपने Dad की छोटी सी कंपनी को कैसे इतने ट्रिलियन डॉलर की कंपनी बनाया ?
जहां जीतने की कोई उम्मीद ना हो, वो वहां जीत कर दिखाते है ।"
" तुमने देखा होगा, कैसे कुछ लोग Hitler Project के वक्त उन्हें उस Project को ना करने के लिए कह रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने कहा कि वो इस Project को करेंगे, उनमें से कोई भी उन्हें ना नहीं कर पाया ।
वो सब इसलिए नहीं, की भाई एक मेजर शेयर होल्डर हे, बल्कि इसलिए क्योंकि आज उनकी वजह से ही SKS Group इस मुकाम पर पहुंच पाई है ।"
" मुझे आज भी याद हे, जब मैं और भाई इस कंपनी में पहली बार आए थे तब कोई भी हमें Serious नहीं लेता था, सभी को लगता था कि हम चेयरमैन की वजह से इस मुकाम पर पहुंचे हैं । SKS Sir के लिए डिसीजन पर कोई भी सहमत नहीं होता था ।" ठोड़ा उदास होते हुए कहा
राधिका ने ठोड़ा सोचते हुए Yash से पूछा —" भला SKS Sir ऐसे कौन से डिसीजन लेते थे जो कंपनी के शेयर होल्डर उनके डिसीजन पर सहमत नहीं होते थे ?"
Yash ने Coffee बनाते बनाते उससे कहा —" वो SKS Group को जल्दी से Grow करने के लिए Loss में जा रही कंपनियों को सस्ते दामों पर खरीद रहे थे ।"
ये सुनते ही राधिका ने Shock के साथ कहा —" क्या.... ! सच में !
उन्होंने आते ही ये सब करना शुरू कर दिया, वो भी अपनी काबिलियत साबित किए बिना । अगर Board Of Member में मैं भी होती तो उन्हें ये नहीं करने देती । उनका डिसीजन गलत होता तो उनके Dad की कंपनी के साथ साथ लाखों लोगों की Job भी खतरे में पड़ जाती ।"
Yash ने Radhika को Coffee देते हुए हल्के से मुस्कुरा कर कहा —" यही तो अंतर है Miss Radhika. वो बोलने में नहीं, करने में विश्वास रखते है ।
और आज नतीजा सभी के सामने है ।"
" एक एक कर के उन्होंने उन सभी Loss में जा रही कंपनी को इतने मुनाफे में कर दिया कि आज वो कंपनियां बहुत बड़ा ब्रांड्स बन चुकी हे ।
उनके लिए गए आज तक किसी भी डिसीजन में कंपनी ने कोई Loss नहीं झेला, यही कारण था कि उनके एक बार कहने पर सभी शेयर होल्डर और Board Of Members ने भी एक Non Profitable Project को भी Accept कर लिया ।"
"क्योंकि वो जानते हैं, जहां SKS हैं, वहां Loss का सवाल ही नहीं ।
वो इंसान पैदा ही हुआ है जीतने के लिए फिर चाहे फील्ड किसी की भी हो जीतेगा वही ।" कॉन्फिडेंस के साथ मुस्कुराते हुए कहा
इतना कहते ही वो राधिका से कहता हे " अब जा कर उस Coffee को Boss को दे आओ, क्योंकि आज उन्हें ज्यादा एनर्जी की जरूरत पड़ेगी ।"
वो जैसे ही राधिका को देखते हुए ये कहता हे उसे दिखाई देता हे राधिका उस Coffee को SKS की बाते सुनते सुनते पी रही थी । ये देखते ही Yash ने उसके हाथो से उस Cup को लिया और उससे कहा —" ये Coffee मैने तुम्हे पीने के लिए नहीं दी थी! अब जल्दी से जाओ और जा कर इसे Boss को दे कर आओ ।
उनकी Coffee का Time हो चुका है अगर उन्हें Coffee नहीं मिली तो वो पूरा Office सिर पर उठा लेंगे ।"
उसकी ऐसी बातों से राधिका घबरा जाती हे वो यश से घबराते हुए कहती हे —" ले... लेकिन ये Coffee तो मुझसे झूठी हो गई !
मुझे नई Coffee बना कर देनी चाहिए ।" Coffee Maker की और बढ़ते हुए कहा
Yash उसे वहां जाने से रोकता हे और उस पर दबाव डालते हुए कहता हे —" इन सब चीजों के लिए हमारे पास वक्त नहीं है । अभी के अभी उस Coffee को ले कर जाओ । वैसे भी उन्हें ये पता नहीं चल पाएगा कि इस Coffee को तुमने पिया था ।"
राधिका को पैनिक करने के लिए वो बार बार अपनी घड़ी को देख रहा था जिसकी वजह से राधिका को लगने लगा कि Yash उससे सच कह रहा है । वो जल्दी से बिना ज्यादा सोचे SKS के लिए अपनी झूठी Coffee ले जाने लगती है ।
Radhika केबिन के दरवाजे को दो बार नॉक करती है लेकिन SKS अपने ध्यान में खोया हुआ था । वो आंखे बंद कर अपनी कुर्सी पर बैठ कर कुछ सोचे जा रहा था । राधिका उसकी और अपने कदम बड़ा रही थी वो जैसे जैसे उसके करीब बढ़ रही थी वैसे वैसे SKS को एक मन बहलाने वाली सुगंध आ रही थी जो उसे और भी ज्यादा Relax Feel करा रही थी ।
वो आराम से आंखे बंद कर के अपने खयालों में खोने ही वाला था कि तभी उसे आवाज आई " Sir..., आपकी Coffee ."
जैसे ही उसे राधिका की आवाज सुनाई दी उसने वैसे ही एक झटके के साथ अपनी आंखे खोली और ठोड़ा हड़बड़ाते हुए उससे कहने लगा " वो... वो मैं सो नहीं रहा था, बस ठोड़ा आराम कर रहा था। तु... तुम कुछ भी गलत मत समझना ।"
SKS को लग रहा था कि ऐसा Office में आराम करते हुए देख राधिका उसे ले कर कोई गलत अवधारणा बना लेगी ।
राधिका उसे वो Coffee देते हुए स्माइल कर के कहती हे —"परेशान मत होइए Sir, मैं आपको ले कर कि कुछ भी ऐसा वैसा नहीं सोच रही । पूरे ऑफिस को आप पर यकीन है, आप सब कुछ संभाल लेंगे ।" उसकी उस स्माइल को देख SKS के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाती है ।
वो उसके हाथो से उस Coffee को लेता है तभी उसे उस Cup पर किसी के होठों पर लगी Lipstick का निशान दिखाई देता हे । वो उस Cup पर लगे निशान को शक भरी निगाहों के साथ रुक कर देखता हे । उसे ऐसा रुका देख राधिका के सिर पर परेशानी के बादल चने लगते हे वो जानती थी कि अपनी इस छोटी सी गलती की वजह से वो अपनी Job से हाथ धो सकती थी ।
SKS उससे कुछ पूछता तभी उसे केविन के बाहर मौजूद Yash दिखाई देता हे जो इशारों इशारों में उसे बता रहा था कि उस Cup से राधिका ने Coffee पी है ।
SKS उस Cup पर मौजूद Lipstick का निशान और राधिका के होठों पर मौजूद Lipstick को देखता है और उसे समझ आ जाता हे कि Yash उससे सच कह रहा हे । वो उस Cup से जैसे ही Coffee का एक घुट लेता हे वो वैसे ही राधिका को ऑडर देते हुए कहता है —" वाह... !, आज के बाद तुम हमेशा मुझे ऐसी Coffee बना कर देना । अगर Coffee में कुछ भी मिस हुआ तो समझो तुम्हारी नौकरी गई ।"
उसके मुंह से ये सुनते ही राधिका की आंखे फटी की फटी रह जाती हे उसने ऐसा बिल्कुल भी एक्सपेक्ट नहीं किया था कि SKS उससे ऐसा कुछ कहेगा ।
SKS उसे केबिम में ही छोड़ कर Coffee पीते पीते बाहर आया और बाहर आते ही Yash से पूछने लगा —" क्या हमे वर्करो की मांगे पता चल गई ? अगर हां तो इस Project से जुड़े सभी लोगो को मीटिंग Room में बुलाओ ।"
उसके कहते ही Yash Miss Mona को सभी लोगो को मीटिंग Room में आने के लिए बोलता है । उसके कहने के कुछ देर में ही सभी लोग मीटिंग Room में इकट्ठा हो जाते है । SKS की बाते सुन राधिका ठोड़ा Shock में थी ।
Seane बदलता है,,
सभी Employees मीटिंग Room में बैठे हुए थे और आज हुई स्ट्राइक की चर्चा कर रहे थे । उनके पास कोई Plan नहीं था कि वो कैसे इस स्ट्राइक को तुड़वाए । किसी ने कहा " उनकी मांगे हम पूरी नहीं कर सकते अगर हमने उनकी मांगे पूरी की तो इस कंपनी को बर्बाद होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा ।"
दूसरे व्यक्ति ने कहा " ये तो तुम बिल्कुल सही कह रहे हो । मुझे तो लगता हे कि ये सब वो जान बुझ कर कर रहे हे ताकि हमारा Project Time पर पूरा ना हो पाए ।"
तभी मीटिंग Room में SKS अपने Swag के साथ Enter हुआ उसे देखते ही मीटिंग में मौजूद सभी लोग अपनी अपनी कुर्सी से खड़े हो गए । वो अपनी चेयर पर आ कर बैठा उसने अपने फोन को टेबल पर रखा और सभी लोगों को बैठने का इशारा किया । उसका इशारा मिलते ही वो सभी चुप चाप अपनी जगह पर खामोश हो कर बैठ गए ।
उसने अपनी अकड़ के साथ कहा —" तो कौन सी हे वो डिमांड, जो आप सभी को नामुमकिन लगती हे ।"
उसके कहते ही एक Employee खड़ा हुआ ओर उसे बताते हुए कहने लगा " Sir, वो लोग चाहते हे कि वो सिर्फ 6 घंटे काम करे और कंपनी उनकी सैलरी को 25 % से बढ़ा दे । साथ ही साथ वो Parmanent Worker बनने की मांग भी रख रहे हे ।
उसकी बाते सुन SKS ने अपने एक हाथ को अपनी ठुड्ढी पर रखा और सोचते हुए कहा —" Hmmm.., तो ये है वो नामुमकिन Problem ।
Yash! मुझे अभी के अभी सभी Worker's से बात करनी हे जल्दी से एक वीडियो Conference Arrange करो ।"
To Be Continued.....
क्या SKS इस Problem को आसानी से खत्म कर पाएगा ? क्या स्ट्राइक के पीछे किसी की सादीश है ? क्या राधिका को SKS अपने करीब ला पाएगा ? जानने के लिए बने रहे No 1 Businessman के साथ ।
Story कैसी लगी Comment's में बताइए ।