SKS राधिका और Yash तीनों ही Car में खामोश बैठे हुए थे । Party की वजह से रात काफी हो चुकी थी जिसकी वजह से शिवाय राधिका को खुद छोड़ने के लिए उसके घर जा रहा था। देर होने की वजह से राधिका को नींद आ रही थी वो एक उबासी ले कर Car में ही सोने लगीं ।
Yash जो आगे बैठा हुआ था उसने अपने IPad में आई आज की Party की Recoding को देखते हुए SKS से कहा " मुझे लगता हे मुझे वो गद्दार मिल चुका है ।"
तभी SKS उसे चुप करते हुए कहता हे —" Shhhh...!। इस वक्त कुछ भी मत कहो, दिखाई नहीं देता Radhika सो रही है, मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से उसकी नींद टूट जाए ।
रही बात उस गद्दार की, तो मुझे भी पता चल गया हे कि वो कौन है ।" Party में आए राहुल को याद करते हुए कहा
SKS सब कुछ भूल कर बेपरवाह तरीके से सो रही राधिका को प्यार भरी नजरों से देखे जा रहा था । उस पल राधिका किसी Cute सी बच्ची के जैसे लग रही थी।
धीरे धीरे उसका सिर कार की खिड़की की और बड़ रहा था ये देख कर शिवाय उसके सिर को अपने कंधे का सहारा देने लगता है उसके कंधे पर जैसे ही राधिका का सिर रखाया SKS को ऐसा महसूस होने लगा जैसे उसने अचानक से वो खुशी मिल गई जिसे पाने का हर दिन वो सपना देखता था ।
सुन सान सड़क, उसके बगल में उसका पहला प्यार और एक Romantic सा गाना । देखते ही देखते वो कब राधिका के घर पहुंच गए उसे इन सब चीजों के बीच पता ही नहीं चला । Driver ने जैसे ही ब्रेक मारा वैसे ही सोती हुई राधिका की नींद खुल गई ।
उसने अपनी आंखे खोल कर अंगड़ाई लेते हुए कहा " क्या हम घर पहुंच गए ?" उसके ये कहते ही SKS ने उससे कहा " जी हां, पहुंच गए ।" वो जैसे ही ये कहता है राधिका वैसे ही SKS की और देखती है और उसे देखते ही शर्म के मारे हड़बड़ाते हुए उससे दूर हो कर कहने लगी " So.. So.. Sorry Sir, मुझे माफ कर दीजिएगा, अनजाने में ही मैंने आपके कंधे को Pillow समझ लिया ।"
उसने अपने हाथो में मौजूद घड़ी में वक्त को देखा और उसे देखते ही उसने परेशान हो कर गाड़ी से जल्दबाजी में बाहर निकलते हुए शिवाय से कहा " मुझे माफ कर दीजिएगा Sir, लेकिन मुझे अभी के अभी अपने घर जाना होगा । मां मेरे लिए परेशान हो रही होगी ।"
इतना कहते ही राधिका अपने घर जाने लगी। SKS बहार उसके घर के अंदर तक जाने का इंतजार करता हे जैसे ही उसे लगता हे कि राधिका घर में चली गई हे वो Driver को गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए कहता हे । राधिका अपने घर की खिड़की से ये सब देख रही थी कही न कही उसे भी ये महसूस होने लगा था कि उसका Boss उस पर ये सारे Favor ऐसे ही नहीं कर रहा है ।
Yash ने SKS को उस गद्दार के बारे में बताने के लिए फिर से कुछ कहा लेकिन SKS ने उसे उबासी लेते हुए ये कहते हुए रोक दिया कि अब काम की सारी बाते वो कल करेगा ।
" भाई.., आप ये क्या कर रहे है । कल बोर्ड ऑफ मेंबर की मीटिंग है और आपको जरा भी परवाह नहीं ।
क्या आपके पास कोई Plan है ?" Yash ने पीछे बैठे बेपरवाह SKS को देख कर ठोड़ा परेशान होते हुए SKS से कहा
लेकिन शिवाय उसका कोई जवाब नहीं देता वो आंखे बंद कर पीछे आराम से सोने लगा । कुछ देर में ही Yash को छोड़ कर SKS अपने घर पहुंच जाता है । इतना सारा काम और सफर की वजह से वो बुरी तरह से थक चुका था । वो टेबल पर रखी एक File को देख कर अपने Bed पर लेटते हुए कहता हे " तुम ही मुझे कल बचाओगी ।" इतना कह के वो सो जाता है ।
अगली सुबह,,,,,
हमेशा की तरह Yash और राधिका SKS को लेने के लिए उसके घर आए हुए थे उन दोनो के ही दिमाग में सिर्फ एक बात चल रही थी कि शिवाय कैसे बोर्ड ऑफ मेंबर्स को संभालेगा ?
लेकिन इसके अलावा भी एक इंसान था जिसके दिमाग में कुछ और चल रहा था और वो इंसान थी राधिका । वो अपने मन में सोचते हुए कह रही थी " आखिर उन्होंने मुझ जैसी एक आम Employee पर इतना खर्चा क्यों किया, क्या सिर्फ इस लिए की उन्होंने मुझे बचाने के लिए अपने Mom Dad के सामने मुझे अपनी झूठी Girlfriend कहा ।"
" कई बार तो मुझे ऐसा लगता हे जैसे ये सब कुछ Mr शिवाय की प्लानिंग है । मेरा इस कंपनी में आना, मेरे द्वारा कही गई बातों को हिटलर प्रोजेक्ट के माध्यम से पूरा करना और मुझे उनकी झूठी Girlfriend बनाना ये सब इत्तेफाक नहीं हो सकता ।"
राधिका ये सब सोच ही रही थी कि SKS Swag के साथ अपने बालों पर हाथ फेरते हुए अपने घर से बाहर निकला उसके हाथो में एक File मौजूद थी । SKS जैसे ही पीछे बैठी राधिका के पास आ कर बैठा राधिका अचानक से उसे देख Shock हो गई क्योंकि उसका पूरा ध्यान अपने ख्यालों में चल रही बात पर था ।
वो अचानक से अपने सामने SKS को देख Shock से चिल्ला पड़ी " Aaaaahhh... !" उसे ऐसा अचानक से चिल्लाते हुए देख SKS भी ठोड़ा सा डर गया उसने तुरंत हैरानी के साथ राधिका को देखते हुए उससे पूछा " आखिर तुम्हे हुआ क्या ?"
उसके पूछते ही राधिका ने Yash और SKS की और देख कर ठोड़ा हड़बड़ा कर कहा " वो.. वो.. वो मैं कुछ सोच रही थी जिसकी वजह से मेरा ध्यान आप पर नहीं गया और अचानक आपको देख मुझसे वो सब हो गया ।
मुझे Please माफ कर दीजिए Sir ."
" ठीक है ठीक हैं । लेकिन आगे से ठोड़ा ध्यान रखना । अगर तुम ऐसी हरकते करोगी तो लोग तुम्हे पागल समझेंगे ।" ठोड़ा मुस्कुरा कर मजाकिया अंदाज में कहा ।
SKS अपने हाथो में मौजूद File को Yash को देता हे और उससे कहता हे कि उस File में उसका वो Plan है जो बोर्ड ऑफ मेंबर्स को मनाने और उनके Business को आगे बढ़ाने के लिए उसने बनाया है ।
Yash SKS के उस Plan को Office जाते जाते Car में ही देखने लगता हे क्योंकि उनके जाते ही बोर्ड ऑफ मेंबर्स की मीटिंग शुरू होने वाली थी ।
राधिका ने जो हरकत अभी SKS के सामने की थी उसकी वजह से वो उससे नजरे भी नहीं मिला पा रही थी वो उससे अपनी नजरे छुपाते हुए खिड़की के बाहर देखे जा रही थी । तभी उसे कुछ लोग एक कंपनी के बाहर हड़ताल करते हुए दिखाई दिए ।
उसने ठोड़ा सोचते हुए कहा " आखिर ये सभी वर्कर्स कौन हे और ये किस वजह से हड़ताल कर रहे हैं ?"
SKS ने थोडे Attitude के साथ उससे कहा" वो वही Workers हे, जिन्होंने SKS Group को धोखा देने की कोशिश की थी और अब वो किसी काम के नहीं रहे ।
जिसे SKS Group से निकाला जाता है, उसे कोई भी नहीं अपनाता ।" उसकी बाते सुन राधिका हैरानी के साथ SKS की और देखने लगी ।
उसने उसे देखते हुए अपने मन में कहा " इनका गुस्सा इतना खतरनाक है, तो इनका प्यार कितना खतरनाक होगा ?" SKS को देखते हुए कहा सोचा
जैसे ही SKS ने अपना चेहरा उसकी और किया राधिका ने फट से अपना चेहरा दूसरी और घुमा लिया । उसने अपने आप से शिकायत करते हुए कहा " राधिका...., ये तू क्या कर रही है ? तू जानती है न तुझे प्यार और शादी जैसे रिश्तों से नफरत है । तेरी भलाई इसी चीज में हे कि तू SKS के साथ सिर्फ Boss और P A के रिश्ते में बंधी रहे ।"
" अगर उन्हें तुझसे प्यार हुआ, तो ये तेरे और उनके दोनों के लिए ही अच्छा नहीं होगा । मैं उनके दिल टूटने की वजह नहीं बनना चाहती ।"
[ राधिका इस चीज से अनजान थी कि जिस SKS का दिल आज वो नहीं तोड़ना चाहती हैं बरसो पहले ही उसने उसका दिल तोड़ दिया था, उसी की वजह से शिवाय आज SKS बन चुका है ।]
Office में बोर्ड ऑफ मेंबर्स की मीटिंग शुरू हो गई सभी को SKS का इंतजार था । वो सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे SKS के आने वाले धमाकेदार Plan का क्योंकि सभी जानते थे कि बिना प्लानिंग के SKS कुछ भी नहीं करता ।
SKS जैसे ही मीटिंग में Enter हुआ उसने बिना वक्त गवाए बोर्ड ऑफ मेंबर्स को ये बताना शुरू कर दिया कि उन्हें My हिटलर प्रोजेक्ट से क्या क्या फायदा मिलने वाला हे ।
उसने उन्हें बताया कि My हिटलर प्रोजेक्ट में काम आने वाली सभी चीजें उनकी कंपनी ही Manufacture करेगी जिनसे Private Sector में उनकी डिमांड बढ़ेगी प्लस उनकी Factory's भी इंक्रीज होगी जिससे उनका प्रॉफिट भी बढ़ेगा ।
इसके अलावा सरकार द्वारा दी जमीनों पर वो और ज्यादा Factory's लगाने वाले हे जिनसे लोगों को स्थाई Job मिलेगी और उनकी कंपनी को फायदा । इन सब के भी अलावा वो Russia में मौजूद अपनी माइनिंग कम्पनी को प्रॉफिट में लाने वाला हे जिसके एक बार प्रॉफिट में आते ही उनकी कंपनी हिटलर प्रोजेक्ट जैसे कई प्रोजेक्ट्स को बिना किसी के मदद के फंड करने के काबिल बन जाएगी ।
ये सुनते ही Meeting में मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे पर SKS Cool तरीके से अपना हाथ उठाते हुए उनसे कहता हे — "अभी मेरी बात पूरी नहीं हुई है ।"
उसने एक तिरछी स्माइल करते हुए अपने पास से वो File निकाली और बोर्ड ऑफ मेंबर्स से कहा — " ये है मेरा Mastar Plan ."
To Be Continued...
उस File में क्या था ? SKS का Mastar Plan क्या है ? क्या बोर्ड ऑफ मेंबर्स को SKS माना पाएगा ? जानने के लिए बने रहे No 1 Businessman के साथ । ये Story YouTube पर Black Racer के चैनल पर Uplode हे । बिना किसी रुकावट के आप इसे वहां भी पढ़ और सुन सकते है ।