Cherreads

Chapter 13 - Chapter 13 “ Searching For Traitor ”

SKS अपने और Yash के लिए कुछ अच्छे Suit's खरीद कर राधिका को लेने के लिए जाने लगता हे वो जैसे ही उस जगह पहुंचा, उसे अपने सामने Slow Motion में एक खूबसूरत सी Dress पहनें राधिका आते हुए दिखाई दी। उसे देखते ही SKS की आखों के साथ साथ मुंह भी खुला का खुला रह गया ।

वो बिना कुछ कहे बस खड़े हो कर उसे ही देखे जा रहा था, उसे देख कुछ पलो के लिए मानो जैसे उसका दिल धड़कना ही भूल गया हो । उसके कानों के कुंडल, चेहरे के सामने लटक रही बालों की लट उसे और भी कातिल बना रही थी ।

अपने आप को ऐसा बड़ी बड़ी आंखें कर देख रहे SKS को देख राधिका थोड़ी परेशान हो गई उसे लग रहा था कि वो उस Dress में अच्छी नहीं लग रही है । उसने SKS से इस बारे में दो बार पूछा भी लेकिन SKS उसे देखने में इतना खोया हुआ था कि वो उसे कुछ भी नहीं कह पाया ।

Yash जो अपने Suit की फिटिंग देख रहा था वो SKS को ऐसा देख अपने Suit को छोड़ जल्दी से SKS के पास भाग कर गया और उसे खींच कर अपने साथ एक कोने में ले जाने लगा । उसने SKS से ठोड़ा नाराज होते हुए कहा —" भाई...! आप ये क्या कर रहे हैं ? अगर आप अपनी Feelings पर Control नहीं करेंगे तो कैसे Miss Radhika को अपने प्यार में गिरा पाएंगे ।"

" आपका चाम Miss Radhika पर वक्त वक्त पर चढ़ता हे ये मैने खुद देखा है । Office में जब भी कोई लड़की आपके पास आती हे तो Miss Radhika को उससे जलन होती हे ।

बस कुछ वक्त और , फिर उन्हें ये एहसास हो जाएगा कि वो आपसे प्यार करने लगी है ।"

" लेकिन तब तक आपको अपनी Feelings पर Control करना होगा ।"

SKS ने अपना Dress ठीक कर रही राधिका को देखते हुए Yash से कहा —"" ऐसा नहीं हे कि मैं अपनी Feelings को Control नहीं कर रहा, लेकिन जब जब वो मेरे सामने आती हे, मेरे दिमाग पर दिल हावी हो जाता है और मुझसे ये सब हो जाता है।

दिमाग और दिल की लड़ाई में SKS हो या फिर शिवाय दोनों में ही दिल की जीत होती है ।""

"लेकिन भाई, अगर ऐसा ही चलेगा तो आपके साथ फिर से वही सब होगा जो 10 साल पहले हुआ था ।

फिर आपका SKS बनने का क्या फायदा ? अगर आप कुछ दिन अपनी Feelings पर Control रख लेंगे तो मैं आपको Guarantee देता हूं Miss Radhika को मेरी भाभी बनने से कोई नहीं रोक पाएगा, बस कुछ दिन भाई ।" Yash ने बड़े ही विश्वास के साथ ये सब SKS से कहा

उसकी बाते सुन SKS अपनी Feeling पर Control कर राधिका की और बड़ने लगा । वो जैसे ही राधिका के पास पहुंचा राधिका ने उससे पूछा " Sir.., मैं इस Dress में अच्छी तो लग रही हूं न ?"

SKS उसे Ignore करते हुए बाहर जाते जाते कहता हे " अगर सभी ने कपड़े ले लिए हे तो हमे निकलना चाहिए, रात तक हमे पार्टी में पहुंचना ही है ।"

वो जैसे ही राधिका को ignore मारता है वैसे ही राधिका थोड़ी Shock हो जाती हे उसने ठोड़ा कंफ्यूज होते हुए अपने मन में कहा —" ये अभी अभी हुआ क्या ? उन्होंने मुझे ऐसे Ignore किया जैसे मैं कुछ भी नहीं ।"

" आखिर मेरे Boss है क्या चीज, मुझे अभी तक समझ नहीं आया ?

कभी मेरी इतनी Care करते हे जैसे मेरे Real Boyfriend हो और फिर अचानक से मुझे आसमान से जमीन पर दे मारते है ।" कंफ्यूज होते हुए बाहर जा रहे SKS को देख कर सोचा

कुछ देर बाद,,

वो सभी Privete जेट में बैठे हुए थे और पूरे सफर राधिका बस SKS को तिरछी नजरों से घूरे जा रही थी। SKS ने एक बार भी उसकी और पलट कर नहीं देखा क्योंकि उसे डर था कि अगर वो उसे देखेगा तो उसका दिल फिर बेकाबू हो जाएगा ।

" आखिर इन्हें हुआ क्या है ? ये तो मेरी और देख भी नहीं रहे! क्या मैं इतनी बुरी लग रही हूं ?" ठोड़ा उदास होते हुए राधिका ने तिरछी नजरों के साथ SKS को देखते हुए अपने मन में सोचा

Radhika के चेहरे को ऐसा उदासी में लटका हुआ देख SKS का दिल फिर उसके दिमाग पर हावी होने लगा । उसने अपने Mobile में देखते हुए उससे पूछा —" Miss Radhika, क्या हुआ हे तुम्हे ? तुम इतनी उदास क्यों हो ?"

उसके पूछते ही राधिका ने ठोड़ा हड़बड़ाते हुए शर्मा कर उससे कहा —" वो.. वो मैं आपको नहीं बता सकती ।" उसने अपने मन में कहा " आखिर मैं उन्हें कैसे बताऊं कि मैं किस चीज की वजह से उदास हुं, मैं खुद भी अभी तक अपनी Feelings को नहीं समझ पाई, इन्हें कैसे समझाऊं ।"

उसका जवाब सुन SKS फिर से अपने Mobile में लग गया उसने Stock Market को देखते हुए राधिका से कहा " वैसे तुम्हारी Dress काफ़ी अच्छी है, तुम पर सूट कर रही है ।" उसके ऐसा कहते ही उदासी में बैठी राधिका के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कुराहट आ जाती हे ।

तभी राधिका ने Serious होते हुए अपने मन में कहा —" ये तुझे क्या हो गया है Radhika ? तुझे तेरे Boss की बातों से कब से इतना फर्क पड़ने लगा, ये मेरे साथ हो क्या रहा है ? " SKS की और कन्फ्यूज़न से देखते हुए अपने मन में सोचा 

उसके चेहरे पर आई उस मुस्कुराहट को देख Yash और शिवाय के चेहरे पर भी हल्की सी मुस्कुराहट आ जाती हे । राधिका की मुस्कुराहट से SKS और Yash दोनों को ही समझ आ जाता हे कि राधिका के लिए अब शिवाय की बाते बहुत मायने रखती है ।

SKS के घर पर,,

SKS के घर पर सभी लोग Party को injoy कर रहे थे हर एक के हाथ में या तो Juice था या शराब । किसी ने Drink पीते पीते कहा " बहुत वक्त के बाद Boss ने ऐसी पार्टी दी हे "

तभी दूसरे ने शराब पीते हुए कहा " अरे, ये तो होना ही था । Boss ने खुद के दम पर सरकार से इतनी बड़ी Deal जो कि हे ।"

उन लोगों के पास मौजूद एक इंसान उनकी इन बातो से जल रहा था उसने परेशान होते हुए अपने मन में कहा " शक्ति मुझे छोड़ने नहीं वाला । वो बार बार मुझे Call कर रहा हे लेकिन मैं उसका Call उठा नहीं रहा ।"

" लगता हे मैने बहुत बड़ी गलती कर दी। मुझे शक्ति के साथ हाथ मिला कर इस कंपनी में आना ही नहीं चाहिए था ।

एक तरफ कुआं हे तो दूसरी ओर खाई । मेरा बचना नामुमकिन है ।" परेशान होते हुए सोचा

तभी वहां SKS Radhika और Yash आते हैं । वो जैसे ही Party में Enter हुए एक स्पॉट लाइट उनके ऊपर पड़ी । उसे वहां देख शक्ति के भेजे जासूस ( राहुल ) का गला सूखने लगा उसके सिर पर पसीना छाने लगा ।

SKS की बाहों में हाथ डाले हुए राधिका अंदर आ रही थी क्योंकि SKS ने उससे कहा था कि Party में उसके Mom Dad भी शामिल होंगे और उनके लिए राधिका उसकी Girlfriend थी ।

Mrs कामिनी देवी जैसे ही राधिका को उस Dress में देखती है वो सीधे उसे अपने साथ ले कर Party में आए Importent लोगों से मिलाने लगी वो भी ये कहते हुए कि वो उनके घर की होने वाली बहू हैं । ये सुन कर राधिका Totally Shock थी लेकिन वो इसमें कुछ कर भी नहीं सकती थी ।

इधर SKS और Yash को Hitler Project से जुड़ा हर एक इंसान आ आ कर Congratulate कर रहा था । उस Party में बोर्ड ऑफ मेंबर्स भी आए हुए थे । जो Project के मिलने की वजह से खुश तो थे लेकिन उन्होंने SKS की इस मन मानी में लिए हुए फैसले पर कल बोर्ड ऑफ मेंबर्स की एमरजेंसी मीटिंग रखी थी जिस पर उसे बताना पड़ेगा कि उसने ये सब क्यों किया और क्या इस चीज से उन्हें और इस कंपनी को क्या फायदा होगा ?

SKS को बोर्ड ऑफ मेंबर की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता था उसके लिए ये सब आम बाते थी । अगर Board Of Members चाहे तो बस उसे इस कंपनी के CEO के पद से हटा सकते थे लेकिन उसके बाद अपने ज्यादा शेयर होल्ड करने की वजह से इस कम्पनी में कोई भी नहीं होगा जो उसका सामना कर पाए ।

कोई भी नहीं चाहता था कि SKS अपनी CEO के पद को छोड़ कर इस कंपनी का चेयरमैन बन जाए । जो कि अभी Mr कृष्णा स्वामी थे।

SKS के कहने की वजह से Yash पार्टी में आए सभी Employees के बिहेवियर पर कड़ी नजर रख रहा था । शिवाय जिसके हाथो में एक वाइन का गिलास था उसकी नजरें चुपके चुपके बस राधिका को ही देखे जा रही थीं

इधर Mrs कामिनी देवी सभी को ये कहते हुए राधिका से मिलवाए जा रही थी कि वो उनके घर की होने वाली बहु है । इस चीज को सुन राधिका Shock तो थी लेकिन वो किसी से कुछ कह नहीं सकती थी क्योंकि उसके लिए इस Job की कीमत अभी बहुत ज्यादा थीं । बिना ज्यादा Experience के इतनी बड़ी Job पाना बच्चो का खेल नहीं था।

Party में आए ज्यादातर लोग Party से जाने लगे धीरे धीरे माहौल ठंडा और रात ज्यादा हो गई, Mrs कामिनी ने अपने साथ राधिका को बिठा कर Dinner करवाया उन्होंने उसकी उस Dress को देखते हुए उससे पूछा —" एक चीज तो माननी पड़ेगी, तुम्हारी कपड़ों की Choice बहुत अच्छी है ।"

ये सुनते ही राधिका ठोड़ा शर्माने लगी उसने शर्माते हुए बोला —" ये.. ये तो बस ऐसे ही जल्दी जल्दी में मुझे शिवाय Sir ने दिलवा दी ।"

उसके मुंह से Sir सुनते ही Mrs कामिनी देवी ने उससे थोड़ी सख्ती के साथ कहा " Sir नहीं, सिर्फ शिवाय कहो बेटी ।"

राधिका ने SKS को देख कर ठोड़ा शर्माते हुए कहा" Sorry आंटी जी, लेकिन मुझसे ये नहीं हो पाएगा । क्यों ना मैं उन्हें सिर्फ SKS ही कहूं ।"

उसकी बाते सुन Mrs कामिनी के चेहरे पर एक दिल खुश करने वाले स्माइल आ गई उन्होंने राधिका के सिर पर हाथ रखते हुए कहा " जैसा तुम्हे ठीक लगे, बेटी।"

SKS राधिका को उसके घर छोड़ने के लिए उसके पास आया उसने राधिका से कहा " रात बहुत हो चुकी है, चलो मैं तुम्हे तुम्हारे घर छोड़ देता हूं ।" उसके कहते ही राधिका खड़ी हो कर उसके साथ जाने लगी तभी Mrs कामिनी देवी ने राधिका को रोकते हुए कहा " एक मिनट"

जैसे ही राधिका रुकी उन्होंने उसका मोबाइल उसके हाथो से लिया और कुछ करने लगी । अपना Mobile उनके हाथो में देख राधिका थोड़ी परेशान थी उसे डर लग रहा था कि कही Mrs कामिनी उसकी Mom को इस झूठे रिश्ते की बात ना कह दे ।

Mrs कामिनी ने उसे उसका Mobile वापस देते हुए कहा " ये है मेरा और शिवाय के Dad का Parsonal नंबर । अगर तुम्हे कोई भी दिक्कत हो या फिर शिवाय या Yash में से कोई भी तुम्हे परेशान करे तो बस एक बार हमे बता देना ।

मैं इन दोनों बदमाशों को अच्छा सबक सिखाऊंगी ।" SKS ओर Yash को चेतावनी देते हुए कहा

उनकी चेतावनी सुन राधिका के चेहरे पर खुशी की लहर आन पड़ी उसने Yash की और देखते हुए इशारों इशारों में कहा " अब आप की हुकूमत खत्म Yash Sir " स्माइल करते हुए

To Be Continued...

क्या SKS की वजह से राधिका के दिल में बसी शादी और प्यार जैसे रिश्तों की नफरत खत्म हो रही है ? क्या SKS उस गद्दार को ढूंढ पाएगा ? जानने के लिए बने रहे No 1 Businessman के साथ ।

आगे की कहानी बिना रुके पढ़ने और सुनने के लिए बने रहे YouTube पर ।

More Chapters