शिवाय यश और राधिका तीनों ही Car से Airport की और जाने लगते हैं । राधिका के मन में कई सवाल चल रहे थे जो उसे डिस्टर्ब कर रहे थे जैसे जब Mrs कामिनी देवी ने पूछा कि वो SKS की Girlfriend हे तब SKS ने उन्हें इनकार क्यों नहीं किया ? क्या सच में वो उसे पसंद करता हे ? और इन सब से भी जरूरी सवाल की SKS और Yash का रिश्ता हे क्या ?
कुछ पलों में ही वो तीनों शिवाय के प्राइवेट जेट में बैठ जाते हैं । जेट में पहुंचते ही Yash एक अलग कोने में बैठ कर कंपनी का कुछ काम करने लगता है । राधिका शिवाय के बगल में बैठी हुई थी और शिवाय पेपर में Business News पड़ रहा था। राधिका ने अपनी जिज्ञासा मिटाते हुए पूछा —" Boss, आखिर Yash Sir आपके घर पर आपको बार बार भाई क्यों कह रहे थे ।
चलिए.., आपको भाई कहना तो समझ में आता हे लेकिन आपके Mom Dad को Mom Dad कहना कुछ ज्यादा ही हो जाता है ।"
उसकी बाते सुनते ही SKS ने अपने हाथों में मौजुद पेपर को नीचे रखा और राधिका से शांति के साथ कहा —" मैं जानता हूं, ये सब तुम्हे थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन Yash सिर्फ मेरा दोस्त नहीं है.., वो मेरे लिए मेरे छोटे भाई के समान है ।"
" उसके Dad कई सालो तक मेरे Dad के P A रहे, लेकिन हमारे किसी कॉम्पिटीटर कंपनी ने उनके घर में आग लगा दी । उस बदले की आग में Yash के Mom Dad दोनो ही मारे गए ।
उस दिन से Yash हमारे साथ हमारे घर में रहता था, लेकिन जब से वो खुद के पैरों पर खड़ा हुआ उसने हमारा घर छोड़ दिया ।"
" चाहे Yash हमारे साथ रहे या न रहे लेकिन हम हमेशा उसके साथ रहेंगे ।
एक बार हम जिसे अपना मान लेते हैं, उसके बाद हमारी मौत ही हमे उससे अलग कर सकती है ।" राधिका की आंखों में देखते हुए कहा
,,,Seane Shift होता है ।
Pm के साथ Meeting Room मैं,,,
PM और उनके कुछ सलाहकार SKS से मीटिंग रूम में मिलते है । मीटिंग जैसे ही शुरू हुई PM ने SKS से कहा —" Mr SKS.. !, आपकी कंपनी का Offer मुझे बहुत पसंद आया " उनके ऐसा कहते ही सभी के चेहरे पर स्माइल आ जाती है । तभी PM उनसे आगे कहते है "लेकिन एक छोटी सी Problem है ।"
राधिका और Yash ये सुनते ही हैरानी के साथ उन्हें देखने लगे लेकिन SKS अभी भी शांति के साथ उन्हें देखे जा रहा था । Pm ने आगे कहा —" SKS, आप ने हमे जो Offer दिया हे वही Same Offer हमे Shakti Group की और से भी आया है, वो भी आप से कम कीमत पे ।"
उन बातो को सुनते ही राधिका समेत Yash के चेहरे का रंग उड़ जाता हे । उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि ये सब हुआ तो हुआ कैसे ?
तभी SKS ने बड़े ही Cool तरीके से PM से कहा —" इसीलिए मैंने अपना मास्टर प्लान छुपा कर रखा था । मैं जानता था कि Business में कोई न कोई मुझे धोखा दे सकता है " उसके ये कहते ही राधिका और Yash उसे देखने लगे ।
SKS ने अपने पास रखी एक File को PM को देते हुए कहा —" ये है My Hitler Project ( MHP ). इस Project में वो सारी चीजें हे जिन्हें मेरे अलावा आपको कोई ओर नहीं दे सकता ।"
" इसे आप हिटलर प्रोजेक्ट का Updated Version समझ लीजिए । इस प्रोजेक्ट में एक हिटलर होगा जो स्कूल और हॉस्पिटल की सारी कमियों मे सुधार करेगा "
" हर जिले में 3 Big Hitler Hunter मौजूद रहेंगे जो जिले के सभी छोटे बड़े Hitler पर नजर रखेंगे ।
इसके साथ मैं ये चाहता हूं की Hitler को सभी गवर्मेंट ऑफिस में भी पावर दी जाए, जिससे सभी बेईमान लोगो पर एक दबाव रहेगा और वो पूरी ईमानदारी से अपना काम करेंगे ।"
" इन सभी चीजों के साथ साथ हमारी कंपनी सभी गवर्मेंट Sites को मेंटेन भी करेगी, आधी Problems तो इन Sites के ठीक होने से ही खत्म हो जाएगी ।
अब आती हे मेन मुद्दे की बात । सभी Hitler's और इन Sites को Maintain करने वाले लोगों की सैलरी की"
" इस चीज का पूरा इंतजाम अब SKS Group करेगा । सरकार को इन प्रोजेक्ट में एक रुपए लगाने की कोई जरूरत नहीं ।" ये सुनते ही यश ने हैरानी के साथ SKS से कहा —" लेकिन Sir , इससे तो हमारी Company बहुत बड़े Loss में चली जायेगी ।" SKS यश को आंखो से इशारा करता हे और उसे देख कर यश नीचे बैठ जाता हे ।
SKS ने आत्मविश्वास के साथ PM से कहा —" इससे बड़ा Offer मेरे अलावा और कोई भी आपको नही दे सकता, Mr Pm ."
"Offer तो सच में लाजवाब है ।" PM ने उसके प्रपोजल को हैरानी से देखते हुए कहा
SKS ने एक मुस्कुराहट देते हुए उनसे कहा —"अगर आप को मेरा ये Offer पसंद आया, तो क्या आप मुझ पर एक Favor कर सकते है ?" ये सुन कर Pm हल्के से मुस्कुराते हैं ।
SKS, राधिका और यश तीनों ही अनजान थे कि एक Hidden कैमरे के जरिए इस Meeting को कई सारे मंत्री एक Room में बैठ कर देख रहे थे । ज्यादातर मंत्री SKS के प्रपोजल से Impressed थे ।
Pm ने हल्के से मुस्कुराते हुए SKS से कहा —" अगर मुझे और मेरी Team को लगा कि आप का प्रोजेक्ट सच में लोगो के काम आने वाला है, तो हमारी सरकार आप पर जरूर Favor करेगी ।
लेकिन मुझे अभी भी एक बात समझ में नहीं आ रही । बिना सरकार से एक भी रुपए लिए आप इतना बड़ा काम कैसे करेंगे ? इस प्रोजेक्ट में तो सच में आपका बहुत बड़ा Loss हो जाएगा ।"
" Loss.., Huh! Loss नाम का शब्द मेरी Dictionary में हे ही नहीं Mr PM. अगर एक बार हमारी कंपनी का My Hitler Project, Government School और Hospitals में अच्छे से काम करने लगा तो वो हमारे लिए Privete School, कॉलेज यहां तक हॉस्पिटलों के भी दरवाजे खोल देगा ।"
" जो Loss हमे इस Project से हो रहा हे उसे हम वहां Cover करने की कोशिश करेंगे साथ ही साथ जिन गवर्मेंट Sites को हम मैनेज कर रहे हे हम उन्हें Use करने के लिए Users से एक छोटी कीमत लेंगे जो वो आराम से अफोर्ड कर सकते हो ।"
" और Last में, मैंने आपसे एक एहसान मांगा था अगर आप वो एहसान मुझ पर करते हैं तो मैं मेरे साथ साथ आपकी भी एक बड़ी Problem को खत्म कर दूंगा ।"
उसके ऐसा कहते ही PM ने ठोड़ा सोचते हुए उससे पूछा —" मेरी Problem, किस तरह की Problem Mr SKS ?"
"" जैसा कि आप जानते ही हे यहां हर किसी को गवर्मेंट जॉब चाहिए इस लिए नहीं, की उन्हें इस देश या उस गवर्मेंट जॉब से इस देश में कोई बड़ा बदलाव करना हे बल्कि इस लिए की उन्हें बिना मेहनत के मुफ्त में घर बैठे बैठे तनख्वाह और घुस मिलती रहे ।"" SKS ने कहा
"" मुझे कहते हुए दुख हो रहा हे लेकिन सच्चाई यही है । गवर्मेंट Exam देने वाला वो इंसान जो उस गवर्मेंट जॉब के लिए जी तोड़ मेहनत करता हे वही इंसान उस जॉब के मिलते ही इतना बड़ा आलसी हो जाता हे कि टेबल पर रखी File को भी एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कई महीने लग जाते हे ।""
" अगर आप मुझ पर वो Favor करे तो अगली बार मैं ऐसा कोई Plan ले कर आऊंगा जिससे पूरे देश में होने वाली भर्ती का रुख बदल जाएगा ।"
" फ़िलहाल के लिए अभी आपको और भी ज्यादा गवर्मेंट जॉब्स चाहिए जिससे आप अपने विरोधियों का मुंह बंद कर सके और इस चीज के लिए चाहिए आपको मुझ जैसे इंसान की मदद । मैं हर साल आपको 1 लाख से भी ज्यादा भर्तियां निकाल कर दूंगा, वो भी एक राज्य में । अगर आपने मेरा साथ दिया, तो मैं भर्ती सीमा को बड़ा कर 10 गुना तक कर दूंगा ।"
" बदले में मुझे अभी सिर्फ एक चीज चाहिए, गवर्मेंट की ऐसी जगह जहां पर हम अपनी नई कंपनी डाल सके । उन कंपनी में जो भी इंसान काम करेगा उसकी जॉब गवर्मेंट जॉब के जैसे Secure रहेगी , कोई भी उन्हें Job से निकाल नहीं पाएगा ।"
SKS के उस Idea को सुन Yash Radhika के समेत PM भी SKS को हैरानी से देखने लगे । उसके Ideas इतने रिस्की थे कि एक गलती होने पर उसका सालों से बनाया नाम मिट्टी में मिल सकता था लेकिन फिर भी उसकी बातों में जरा भी परेशानी मौजूद नहीं थी । जैसे वो जानता था कि वो क्या कर रहा हो ।
To Be Continued....
क्या इस Project को शिवाय अपना बना पाएगा ? क्या राधिका जान पाएगी कि शिवाय ने इस Project को सिर्फ उसके लिए Start किया ? क्या वो अपने दिल में शिवाय को जगह दे पाएगी ? जानने के लिए बने रहे No 1 Businessman के साथ ।