राधिका SKS को Shocking Reaction देते हुए हड़बड़ा कर कहती हे —" स… Sir में भी तो आप की Employee हु !"
SKS ने बड़े ही Cool तरीके से उससे कहा —"हो ना , बिल्कुल हो ।"
ये सुनते ही राधिका खुश हो गई । तभी SKS ने राधिका की और एक शरारत भरी स्माइल करते हुए कहा —"पर सिर्फ Office में , घर पर नहीं ।"
उसके ये कहते ही SKS के Mom DAD वहां पर आ जाते हे । यश और SKS वहा पर बड़े Relax खड़े हुए थे । उन्हें वहां देखते ही राधिका SKS के पीछे जा कर छुप जाती है । Mom Dad को देखते ही यश ने उन्हें प्रणाम किया और चरण स्पर्श करने लगा ।
SKS की Mom ने यश के कान पकड़ कर उससे कहा —" बेटा, आज कल तुम घर पर आते ही नही हो, लगता हे बहुत बड़े हो गए हो ?"
यश ने सारा इल्जाम SKS पर लगाते हुए दर्द में कहा —" Mom, आप तो जानती ही हैं ना, मेरे Boss कितने स्ट्रिक्ट हैं । वो मुझे कही जाने के लिए छुट्टी ही नहीं देते ।"
ये सुनते ही SKS ने अपनी मां से घबराते हुए यश की ओर Finger Point कर के कहा —" नही Mom !, ऐसा कुछ भी नही है । इसने कभी छुट्टी मांगी ही नही ।"
यश ने Mom की तरफ देख कर अपने मन में सोच कर कहा —" फस गया अब Mom मुझे छोड़ेगी नही ।" यश ने SKS की तरफ देख कर कहा —"इतने खतरनाक Boss से भला कोई भी छुट्टी केसे मांग सकता हे ।"
तभी Dad को उन दोनों की लड़ाई के अलावा SKS के पीछे कोई छुपता हुआ दिखाई दिया वो तुरंत SKS से पूछते है " शिवाय, तुम अपने पीछे किसे छुपा रहे हो ?" Dad के इतना कहते ही Mom ने यश का कान छोड़ा और SKS को देखने लगी । मौका देख कर यश Mom से बचते हुए भाग कर Dad के पास चला जाता है ।
SKS ने राधिका की तरफ इशारा करते हुए कहा —" मैं तो किसी को भी नही छुपा रहा । वो खुद आप से छुप रही हे ।"
SKS के पीछे मौजूद राधिका अपने आप को कोसते हुए अपने मन में सोच रही थी " आज मेरा दिन ही खराब हे एक के बाद एक मुसीबत आए जा रही हे ।"
SKS की Mom ने सख्ती के साथ कहा —" कोन हे पीछे बाहर आओ ?" इतना सुन के राधिका अपना सिर नीचे कर के बाहर आ जाती है ।
SKS के Mom Dad राधिका को SKS के Room में देख कर थोड़ा Surprise थे पर SKS की Mom को राधिका पहली नजर में ही पसंद आ चुकी थी ।
SKS की Mom प्यार से राधिका से पूछती हे —" बेटी, तुम्हारा नाम क्या है ?"
राधिका ने SKS की Mom को ठोड़ा डरते हुए कहा —" र.. राधिका स्वामी ।"
इतना सुनकर SKS के Dad ने SKS की ओर देखा और उससे आंखो आंखो में इशारा करते हुए पूछा —" क्या यही वो लड़की हैं, जिसे तुम हमसे मिलाने वाले थे ?" उनके ऐसा पूछते ही शिवाय हां में अपना सिर हिलाता है ये देख कृष्णा स्वामी के चेहरे पर खुशी से लहराती स्माइल आ जाती हैं ।
Mrs कामनी राधिका को SKS के Bed पर बिठा कर उससे और भी सवाल जबाव करने लगती है जिनका राधिका के पास कोई जवाब नहीं था वो बस शिवाय और Yash की ओर देखे जा रही थी । वो कुछ कह पाती उससे पहले Mr कृष्णा बीच में आए और Mrs कामिनी से कहने लगे —" क्या शिवाय की मां, तुम इतनी जल्दी भूल गई । परसो ही तो शिवाय ने तुमसे कहा था, कि वो तुम्हे अपनी Girlfriend से मिलवाएगा ।"
उन्होंने राधिका की और इशारा किया और कहा —" यही हैं शिवाय की Girlfriend.. ." जैसे ही Mr कृष्णा स्वामी ने राधिका को शिवाय की Girlfriend कहा वैसे ही Mrs कामिनी देवी की आंखों में एक चमक आन पड़ी जैसे वो यही सुनना चाहती थी ।
SKS हल्के से छुपाते हुए अपने पिता को Thumbs Up का इशारा देता हे ये इशारा Yash भी देख लेता हे ओर वो सारा नाटक समझ जाता है । Mrs कामिनी ने खुश होते हुए बड़ी उम्मीदों के साथ राधिका से पूछा —" क्या सच में, तुम मेरे बेटे की Girlfriend हो ?"
उनके इस सवाल का जवाब राधिका के पास नहीं था अगर वो हां कहेगी तो वो इस झूठ में फस कर रह जाएगी और अगर ना कहेगी तो अपनी Job से हाथ धो बैठेगी । वो अच्छे से जानती थी कि बिना Experience के कोई भी उसे इतनी अच्छी Job नहीं दे सकता था ।
Mrs कामिनी देवी राधिका को अपने साथ ले कर Living Area की ओर बढ़ने लगी । शिवाय के Dad Mr कृष्णा शिवाय से Serious हो कर कहते हैं —" उस लड़की के हाव भाव ही बता रहे हे कि उसे खुद भी नहीं पता हे, कि वो तुम्हारी Girlfriend है ।
आखिर तुम करना क्या चाहते हो, बेटे ?"
तभी Yash Mr कृष्णा को सारी बात बताता हे कि वो लड़की वही लड़की हे जो 10 साल पहले शिवाय की Life में आई थी और उसके दिल में ऐसा प्यार का दिया जला गई कि आज तक वो उसे भुला नहीं पाया । Yash की बाते सुन Mr कृष्णा भी समझ जाते है कि जिस वजह से शिवाय को कोई लड़की पसंद नहीं आ रही थी दरअसल उसकी असली वजह राधिका ही थी ।
शिवाय जाती हुई राधिका को देख अपने Dad और Yash से कहता हे — " राधिका का खेल शुरू होता है, अब ।" ये सुनते ही Yash उससे पूछता हे कि ये राधिका का खेल शुरू होता से उसका क्या मतलब था जिस पर शिवाय उसे बताता है " हमारे लिए राधिका सच में मेरी Lover है लेकिन उसके लिए वो मेरी बस एक Employee है, क्योंकि उसे अपनी Job बचानी है इस लिए वो मेरी Girlfriend तक बनने को राजी हो जाएगी, क्योंकि पूरा Office जानता है Mom कितनी खतरनाक है ।"
"" अगर उन्हें पता चल गया कि राधिका यहां मेरी Girlfriend नहीं Employee कि हैसियत से आई हे तो उसे अपनी Job से हाथ धोना पड़ेगा और जहां तक मैं उसे जान पाया हूं मुझे नहीं लगता कि वो इतना बड़ा Risk उठा पाएगी ।
अब उसके पास सिर्फ एक रास्ता बचता हे, मेरी नकली Girlfriend बनने का । Mom Dad के सामने उसे ऐसा नाटक करना होगा कि वो मेरी Girlfriend है, लेकिन इस नाटक को मैं बहुत जल्द हकीकत में बदल दूंगा, ये SKS का वादा है, और ये पूरी दुनिया जानती है कि SKS अपने वादे का कितना पक्का है ।"" इतना कह के वो Fress होने के लिए Bathroom की ओर जाने लगता है ।
Mr कृष्णा Yash के कंधे पर हाथ रखते हुए Room से बाहर जाते जाते उससे कहते हैं —" पता नहीं इस लड़के में इतना Confident कहा से आता है, लेकिन उसने एक बार कह दिया कि राधिका इस घर कि बहू बनेगी, तो फिर वो उसे इस घर के बहू बना कर ही रहेगा । No Doubt." स्माइल करते हुए कहा
इधर Living Area में,,,
जैसे ही Mrs कामिनी देवी को पता चला कि राधिका SKS की Girlfriend हे राधिका को उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला वो और Mr कृष्णा दोनों ही राधिका से ऐसे बात कर रहे थे जैसे राधिका उनके घर की ही कोई सदस्य हो ।
Mr कृष्णा ने कहा —" आज का दिन तो मुझे हमेशा याद रहेगा क्योंकि आज के दिन शिवाय अपनी पहली Girlfriend बनाने में कामयाब हो गया ।"
ये सुनते ही राधिका ने ठोड़ी Curiosity के साथ कहा —" क्या सच में, आज तक Boss की कोई Girlfriend नहीं बनी ?"
उसकी बाते सुन Mrs कामिनी देवी ने उससे कहा —" आज से 10 साल पहले मुझे उसकी आखों में वो प्यार दिखा था लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि उसके बाद मुझे कभी उसकी आखों में वो प्यार देखने को नहीं मिला, लेकिन आज फिर मुझे उसकी आखों में वही प्यार देखने को मिला जो 10 साल पहले उसकी आखों में था । " राधिका को देखते हुए कहा
"बाय द वे, तुम शिवाय को बार बार Boss क्यों कहती हो, वो तुम्हारा Boyfriend है। उसे तुम शिवाय ही कहे करो ।"
पीटर ( SKS के घर का सर्वेंट ) वहां आता हे और सभी को Coffee देता हे । राधिका उस Coffee को पी रही थी तभी उसकी नजर सामने से आते हुए SKS पर पड़ी जो अपने सूट को Style से ठीक कर रहा था । हवा में लहराते हुए बालों के कारण वो उसे बहुत ही Hot दिखाई दे रहा था ।
राधिका ने Coffee की एक चुस्की ली और उसे देखते हुए कहा " काफी Hot है ।"
Mrs कामिनी देवी ने राधिका को छेड़ते हुए कहा —" मेरा बेटा या फिर ये Coffee ."
उनके कहते ही राधिका ने हड़बड़ाते हुए कहा —" मैं.. मैं तो Coffee की बात कर रही थी ।" उसके ऐसा कहते ही Mrs कामिनी देवी हल्के से मुस्कुराती है ।
SKS पीटर के हाथो से Coffee को लेता हे और आराम से सोफे पर बैठी राधिका से कहता हे —" जल्दी से Coffee पियो, हमे दिल्ली जाना हे मीटिंग के लिए ।"
उसके ऐसा कहते ही राधिका जल्दबाजी में Coffee पीने लगी उसे ऐसा देख Mrs कामिनी देवी SKS को आंखे दिखा कर कहती हे —" खबरदार जो राधिका पर ऐसे हुकुम चलाने की कोशिश की । आखिर तुम समझते क्या हो, अगर तुमने राधिका पर हुकुम चलाने की कोशिश की, तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा ।"
उनके ऐसा कहते ही SKS भीगी बिल्ली बन जाता हे उसे ऐसा भीगी बिल्ली बना देख उसके Dad बड़े ही खुश हो रहे थे ।
कुछ देर बाद जब सभी की Coffee खत्म हो जाती हे तब मौका देख कर SKS Yash को वहां से चलने का इशारा करता हे उसके इशारा करते ही Yash खड़े हो कर उससे कहता हे —" Sir.., Pm से होने वाली मीटिंग में पहुंचने के लिए हमे अभी ही निकलना पड़ेगा, नहीं तो हम लेट हो जायेंगे ।"
ये सुनते ही Mrs कामिनी देवी ने Yash से कहा —" Yash आज भी अपने काम को ले कर बहुत Serious हे । घर आने के बाद भी वो अपने काम को नहीं भुला ।"
To Be Continues...
PM के साथ होने वाली मीटिंग में क्या होगा ? क्या SKS राधिका को सच में अपना बना पाएगा ? जानने के लिए बने रहे No 1 Businessman के साथ ।