एक Employee खड़ा हुआ ओर उसे बताते हुए कहने लगा " Sir, वो लोग चाहते हे कि वो सिर्फ 6 घंटे काम करे और कंपनी उनकी सैलरी को 25 % से बढ़ा दे । साथ ही साथ वो Parmanent Worker बनने की मांग भी रख रहे हे ।"
उसकी बाते सुन SKS ने अपने एक हाथ को अपनी ठुड्ढी पर रखा और सोचते हुए कहा—" Hmmm.., तो ये है वो नामुमकिन Problem .
Yash! मुझे अभी के अभी सभी Worker's से बात करनी हे जल्दी से एक वीडियो Conference Arrange करो ।"
उसके कहते ही यश ने जोश के साथ SKS से कहा —" जैसा आप कहे Sir ."
यश अपने कुछ लोगों को Workers से Video Call के जरिए बात कराने को कहता हे । उसके कहते ही वो एक Video Call के जरिए वर्करों से उसकी बात कराने लगते हे । यश उस Call को एक Projector के साथ जोड़ता हे और उस Call को एक बड़ी सी Screen पर दिखाने लगता हे ।
उस Call के जुड़ते ही SKS अपनी जगह से खड़ा हुआ और सामने मौजूद कैमरा में देख कर कहने लगा — ""आप लोगों की जो मांगे थी वो मुझ तक पहुंच चुकी है, अब मैं आप लोगों को अपनी और से एक Offer देता हूं ।
और याद रहे, ये मेरा फाइनल Offer होगा । मुझे एक ही बात बार बार दोहराने से नफरत है ।" Attitude के साथ कहा
मीटिंग में बैठे सभी लोग Even Radhika भी ये सुन कर आंखे फाड़ते हुए SKS की और देखे जा रही थी । उसने उसे देखते हुए अपने मन में कहा —" ये ऐसी Situation में भी अपनी तानाशाही नहीं छोड़ रहे । किस मिट्टी के बने हो, SKS... ." SKS को देखते हुए सोचा
SKS ने Workers को Offer देते हुए कहा —" मैं तुम सभी को Permanent Worker's बना दूंगा । तुम्हारे बच्चो की 12th तक की पढ़ाई हमारी Company की और से होगी तुम्हे एक भी रुपए देने की कोई जरूरत नहीं सारा खर्च SKS Group's उठाएगा इसके अलावा आप सभी और आप के परिवार के किसी भी सदस्य का 5,00,000 ₹ तक का इलाज कंपनी अच्छी सुविधा के साथ कराएगी ।"
"लेकिन मैं आपको 6 घंटे और सैलरी इंक्रीमेंट नहीं कर सकता । अगर आप लोगों को लगता हे कि इन हरकतों से आप अपनी सारी इच्छाएं SKS से मनवा सकते हैं, तो शायद आप मुझे अच्छे से जानते नहीं हे । बिना मेरी मर्जी के मुझसे कोई भी, कुछ भी नहीं करवा सकता ।"
" आप लोगों को इससे अच्छा ऑफर और कोई कंपनी नहीं दे सकती । अगर आप चाहे तो सोचने के लिए में आपको 2 मिनट देता हु, अगर आप ऑफर को स्वीकार करते हे तो ठीक, नही तो मुझे मजबूरन दूसरे Workers बुलाने पड़ेंगे ।
कल से वो आप की जगह यहां पर काम करेंगे ।" उसकी ऐसी बाते सुन Screen पर मौजूद सभी Worker परेशान होने लगे और एक दूसरे की और देखने लगे ।
उसने अपनी घड़ी की और देखते हुए कहा " आप के 2 मिनट चालू होते है अब , मैं 2 मिनट के बाद फिर आऊंगा ।" और इतना कह के वो वीडियो कॉल को काट देता हे ।
मीटिंग में मौजूद सभी लोग SKS से पूछना चाहते थे कि उसने ऐसा क्यों किया लेकिन किसी में भी उससे पूछने की हिम्मत नहीं थी क्योंकि वो जानते थे कि SKS के गलत दिखने वाले डिसीजन भी सही होते हे और वो जो करता हे सब कुछ सोच समझ कर करता है ।
Radhika Yash के पास गई और उसने धीरे से फुसफुसाते हुए उससे पूछा —" अगर हमारे पास पहले से ही Workers मौजूद थे तो हम इन लोगों के साथ बातें क्यों कर रहे हे । हम उन्हें ही क्यों नहीं बुला लेते ?"
उसके मुंह से ये सुनते ही Yash हैरानी के साथ राधिका के चेहरे को देखता हे । उसने Serious होते हुए उससे कहा —" तुम्हे किसने कहा कि हमारे पास दूसरे Workers मौजूद हैं ?"
राधिका ने भोले पन में उससे कहा - अभी अभी SKS Sir ने ही तो कहा था । आप भी तो सुन रहे थे ।"
ये सुनते ही Yash हल्के से स्माइल करते हुए SKS को देख कर राधिका से कहता हे —" तुम भी दूसरों के जैसे उनकी बातों में फस गई । हमारे पास कोई भी बैकअप Worker's नहीं हे । बैकअप छोड़ों, अगर हमे दूसरी जगह से Workers बुलाने पड़े, तब भी हमे 3 से 4 दिन लग जाएंगे।"
ये सुनते ही राधिका ने एक Shocking Reaction देते हुए SKS की और देख कर Yash से कहा —" तो क्या Boss ने उन सभी Worker's से झूठ कहा ?"
Yash SKS को देखते हुए Radhika से Seriousness के साथ बोलता हे —"" कई बार बड़ी बड़ी जंगों को जीतने के लिए, झूठ का सहारा लेना ही पड़ता है ।""
उधर दूसरी और,,
सभी Workers SKS के Offer की बाते कर रहे थे कुछ को ये Offer अच्छा लग रहा था तो कुछ को बेकार उनमें से ज्यादातर वर्कर्स SKS के दिए Offer को एक्सेप्ट करने का ठान लेते हैं । ये देख राकेश और उसके लोग खुश नहीं थी क्योंकि उसने शक्ति Group के मालिक से स्ट्राइक को 15 दिनों तक करने का वादा किया था और वो अपने वादे पर खरा नहीं उतर पा रहा था ।
राकेश और उसके कुछ लोगों ने स्ट्राइक को कंटिन्यू रखने का फैसला किया । जैसे ही SKS का दूसरा Call उन्हें आया उसने उनसे बिना Time वेस्ट किए पूछा —" आप सभी अपना फैसला मुझे बता सकते है ।"
उसके पूछते ही वर्करों ने कहा —" हममें से ज्यादातर वर्कर आप के ऑफर के साथ है, पर कुछ ने आप का दिया ऑफर ठुकरा दिया और वो स्ट्राइक को जारी रखेंगे ।"
ये सुनते ही SKS ने वहां मौजूद अपने लोगों से कहा —" जो अभी भी स्ट्राइक पर बैठे हे उन्होंने हमारी कंपनी के साथ गद्दारी की, वो सभी शक्ति ग्रुप के साथ मिले हुए हैं ।" ये सुनते ही वहां मौजुद वर्कर्स और कंपनी में बैठे Employees भी थोड़े Shock हो जाते हैं ।
SKS ने Serious होते हुए आगे कहा —" गद्दारों और दगाबाजों की मेरी Life और कंपनी में कोई जगह नहीं । उन्हें अभी के अभी कंपनी से बाहर फेक दो ।
जिसके लिए वो ये सब कर रहे थे अब वहीं इन्हें Job देगा ।"
उसके मुंह से ये सुनते ही वो 56 लोग SKS से हाथ जोड़ कर माफी मांगने लगे वो उसके सामने गिड़गिड़ाए जा रहे थे लेकिन उसका इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था वो बेदर्दी के साथ उस Call को काट देता है ।
उन लोगो के साथ ऐसा होता देख राधिका को बुरा लग रहा था उसे कही न कही उन लोगो पर दया आ रही थी ।
SKS अपने केबिन में जाते जाते Yash से कहता हे "हिटलर प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोगो को मीटिंग Room में आने के लिए कहो । अब शक्ति को बताना ही पड़ेगा कि उसने मुझसे उलझ कर कितनी बड़ी गलती कर रहा हे ।"
उसके कहते ही Yash अपने काम पर लग जाता हे । जैसे ही SKS केबिन में गया उसे वहां अकेला देख कर राधिका उसके पास गई । उसने उससे उन 56 लोगो को जॉब से ना निकालने के लिए कहा ।
उसके ये कहते ही SKS ने उसकी आखों में देखते हुए उससे कहा — "" एक बार मैं अपने दुश्मन को माफ कर सकता हूं, लेकिन गद्दार को नही ।
वैसे भी मेरे Dad हमेशा मुझसे कहते हैं, पीट पर छुरा मारने वाले अपने से सामने से दुश्मनी करने वाला दुश्मन ज्यादा भरोसेमंद होता है ।""
" जो इंसान मुझे आज धोका दे रहा हे उसकी कोई Guarantee नही, की आने वाले वक्त में वो फिर से मुझे धोका नहीं देगा । हो सकता हे की वो मुझे कल इससे भी बड़ा धोका दे, जिससे मुझे उभरने का मौका ही ना मिले ।"
" लेकिन एक बार उनके परिवार के बारे में तो सोचिए Sir, उन लोगो की Job जाने के बाद वो कैसे जी पाएंगे ?" राधिका ने कहा
" जब उन्होंने इस कंपनी को धोका दिया और शक्ति ग्रुप के साथ हाथ मिलाया तब तो उन्हे अपने परिवार की याद नही आई ।
तुम्हे पता भी हे, इस प्रोजेक्ट से कितने लोगो के परिवार की रोजी रोटी चलती हे । उनके सामने तो ये 56 लोग 1% भी नही । [ राधिका की तरफ देख कर उससे कहा ]
इस प्रोजेक्ट में 500 से ज्यादा Engineers , 1,70,000 से ज्यादा Workers और 1300 Truck Driver और भी पता नहीं कितने लोग दिन रात काम कर के इस Project को कंप्लीट करने में लगे हैं ।"
" इस प्रोजेक्ट को उन 56 लोगो के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, अगर फर्क पड़ेगा तो उन 56 लोगो को पड़ेगा ।
मैं ज्यादा वक्त तक इस Project को रोक नहीं सकता था, जितने वक्त के लिए ये स्ट्राइक चलती उतने वक्त के लिए हमारी बाकी कंपनियों का काम बंद हो जाता और अगर काम बंद हो जाता तो हमें Loss होता।"
" और अब तक ये तो तुम समझ ही चुकी होगी कि SKS सब कुछ सह सकता हे, पर Loss नहीं ।
ये सिर्फ एक Project नहीं है, लाखों लोगों की मेहनत और रोजी रोटी है । जिसके लिए मैं और भी लोगो को निकालने की हिम्मत रखता हूं Because... I Am The SKS ." इस पल SKS की आंखों में समाए जोश को राधिका Clearly देख पा रही थी उसके दिमाग में कोई कंफ्यूशन नहीं था । एक बार उसने जो ठान लिया, फिर बस वो उसे पा कर ही रहेगा ।
उन 56 लोगो को निकालने के पीछे का रीज़न जान राधिका को समझ आ गया कि SKS जो कर रहा हे वो सब बहुत सोच समझ कर कर रहा हे । उससे ऐसे सवाल कर वो बस उसकी काबिलियत पर पर उंगली उठा रही है । उसकी सोच से ना चाहते हुए भी राधिका उसकी और अट्रैक्ट हो रही थी ।
वो केबिन से बाहर जाते जाते अपने मन में कहती हे —"" उनकी बातों और Attitude से भले ही ऐसा लगता हे कि वो बहुत अकडू और Arrogant है लेकिन असलियत में वो अपने लोगों की बहुत परवाह करते हे ।
वो सभी को दिखाते हैं कि उन्होंने जो किया वो सब कुछ सिर्फ और सिर्फ अपने फायदे के लिए किया । शायद ये सब उनके Past की वजह से हे । भरोसा बनने में सालो लगते है , और टूटने में सिर्फ एक पल, पर एक बार जो वो टूट जाता है तो दुबारा नहीं जुड़ता ।""
कुछ मीटिंग्स और Deal करते करते SKS को शाम हो जाती हे। राधिका और Yash मिल कर SKS के Office में मौजूद सभी Files को देख रहे थे । इस साल SKS Group ने बहुत सी Loss Making Company's को खरीदा था लेकिन बड़े प्रोजेक्ट और काम बढ़ने की वजह से वो उन पर ध्यान नहीं दे पाए ।
SKS अपने Office मे बैठे बैठे अपनी कंपनी के शेयर Price को बढ़ाने के बारे में सोच रहा था लेकिन उसे कोई Idea नहीं मिल रहा था ।
उसने कंप्यूटर में अपने शेयर Price को देखते हुए कहा —" मुझे लगता हे शेयर Price को बढ़ाने के लिए हमे और भी कंपनी को अपने साथ जोड़ना पड़ेगा, लेकिन अब मुझे छोटी कंपनियों को प्रॉफिट में लाने में कोई इंट्रेस्ट नहीं । तुम कोई ऐसी कंपनी देखो जिसे प्रॉफिट में लाने पर हमारे शेयर Price आसमान छूने लगे और शेयरहोल्डर के साथ साथ बोर्ड ऑफ मेंबर भी खुश हो जाए ।"
Yash वहां मौजूद ढेर सारी Files को देखते हुए SKS से कहता हे —" इतनी सारी Files में उस File को ढूंढना ठोड़ा मुश्किल हो रहा हे, लेकिन आप चिंता मत कीजिए Sir, मुझे पता हे कि आपको किस File की तलाश है ।"
उसके ऐसा कहते ही SKS के चेहरे पर एक स्माइल आई और उसने मुस्कुराते हुए कहा —" तुम मेरे कुछ बोलने से पहले ही सब कुछ समझ जाते हो, That Why I Like You.. ."
Yash और SKS दोनों के ही चेहरे पर मुस्कुराहट मौजूद थी लेकिन उनकी बाते राधिका के सिर के ऊपर से जा रही थी । उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। वो कुछ पूछती उससे पहले वहां Miss Mona आई ।
Mona के चेहरे पर उत्सुकता दिखाई दे रही थी वो जैसे ही कुछ कहने वाली थी उसकी नजर कुर्सी पर बैठे SKS पर पड़ी उसे देखते ही Mona जो उत्सुकता की वजह से डोर नॉक किए बिना ही अन्दर आई थी वो अपने कदम जल्दी से वापस लेती हे और Door के बाहर जा कर नॉक करती हे ।
उसकी इस हरकत को देख Yash और SKS दोनों ही हंसने लगे । उन्हें ऐसा हस्ते हुए देख Mona समझ गई कि आज SKS का मूंड बहुत अच्छा है । वो अंदर आई और उसने उससे कहा " कल उन्हें PM Sir ने दिल्ली बुलाया है । वो खुद आपसे मिल कर हिटलर प्रोजेक्ट पर कुछ बात करना चाहते है ।"
उसकी बाते सुन राधिका ने हैरानी के साथ कहा —" क्या सच में PM ने हमे बुलाया है ?"
SKS ने Mona से Serious होते हुए कहा —" हमे कब और कहां जाना हे ये सब तो Yash को बता देना । अभी हम उससे भी कुछ ज्यादा इंपॉर्टेंट काम कर रहे हैं ।
अब तुम जा सकती हो ।" उसकी ऐसी अकड़ से भरी बाते सुन Mona वहां से बाहर चली जाती है ।
SKS की उन बातों से राधिका भी ठोड़ा सोचने पर मजबूर हो जाती हे उसे भी समझ नहीं आ रहा था कि PM से मिलने से भी जरूरी क्या हे । ऐसी कौन सी File है जो इस प्रोजेक्ट से भी ज्यादा इंपोर्टेंट है ?
Yash जो Files के ढेर में उस खास File को ढूंढ रहा था अचानक से उसकी नजर उस File पर पड़ी जिसे वो तलाश रहा था उसके हाथ जैसे ही वो File लगी वो जोर से चिल्लाते हुए खड़ा हुआ और कहने लगा —" मुझे..... मिल... गई... !"
उसे ऐसा देख राधिका और SKS दोनों ही हैरान हो गए और आंखे फाड़ कर देखने लगे । Yash उस File को साफ करते हुए SKS के पास बड़ा और उससे कहने लगा —" ये रही वो File जिसकी बात आप कर रहे थे Sir ."
SKS उस File को उसके हाथो से लेता हे और Yash से खुश होते हुए कहता हे —" अब आयेगा Business करने में मजा ।
अगर इस कंपनी को हमने प्रॉफिट में कर दिया, तो हमारे शेयर Price सच में आसमान छूने लगेंगे ।" कॉन्फिडेंस से भरी स्माइल करते हुए कहा
To Be Continued....
आखिर कौन सी कंपनी हे जो SKS Group के Price आसमान तक ले जाने वाली है ? क्या PM SKS को कोई खुश खबरी देने वाले हे या फिर उसे कोई बड़ा झटका लगने वाला हे ? जानने के लिए बने रहे No 1 Businessman के साथ ।
Story अच्छी लगी तो Like करे शेयर करे और सब्सक्राइब करे Black Racer को